Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले को लेकर पुलिस ने राजस्थान से एक आरोपी को पकड़ा है। सलमान केस का ये 5वां आरोपी है मोहम्मद चौधरी (Mohammad Chaudhary) जिसे मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद चौधरी सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले मास्टरप्लान का हिस्सा था।
शूटरों से सीधा संपर्क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि उसने दो शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया कराए और साथ ही रेकी करने में मदद की थी। क्राइम ब्रांच की ये बड़ी सफलता है। आरोपी चौधरी को आज मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी। इसके बाद से मुंबई पुलिस पूछताछ शुरू करेगी। इसके बाद कई राज खुल सकते हैं।
Salman Khan residence firing case | Mumbai Crime Branch arrested the 5th accused in this case from Rajasthan, the name of the arrested accused is Mohammad Chaudhary. He helped the two shooters, Sagar Pal and Vicky Gupta, provide money, and do recce. Chaudhary is being brought to…
— ANI (@ANI) May 7, 2024
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य
अधिकारी ने गिरफ्तारी को लेकर कहा कि पूछताछ के दौरान चौधरी की भूमिका सामने आई थी। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और कथित शूटरों – सागर पाल और विक्की गुप्ता के सीधे संपर्क में था। इसकी मदद से ही ये बड़ा काम हो पाया है।
पुलिस को जानकारी मिलने के बाद चौधरी के ठिकाने की जानकारी प्राप्त की गई। इसके बाद मुंबई अपराध शाखा की एक टीम को राजस्थान भेजा गया। यहां पर स्थानीय पुलिस और मुंबई पुलिस की टीम ने मिलकर चौधरी को नागौर जिले से पकड़ा।
बता दें, 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के आवास पर बाहर से दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोलीबारी की थी। गौरतलब है कि इस मामले में एक आरोपी ने आत्महत्या भी कर ली है।