Rajasthan News: राजस्थान में प्रतिभावान स्टूडेंट्स के लिए यह योजना है। इसके लिए हर साल इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस आधार पर 10वीं, 12वीं कक्षा के छात्रों को हर माह दो हजार रुपए देने का प्रावधान है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (RBSE STSE 2024) का आयोजन 12 मई को हो रहा है। इस परीक्षा में राज्य के हजारों छात्र शामिल होने जा रहे हैं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा की जानकारी (RBSE STSE Exam Details In Hindi)
कल रविवार को होने वाले इस परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से परीक्षा की सामाग्री भी बीकानेर आ गई है। राज्य भर से इस परीक्षा में 11,414 अभ्यर्थी शामिल होंगे। ये परीक्षा 12 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी।
राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के सवाल (RBSE STSE Exam Questions In Hindi)
- 45 मिनट की बौद्धिक योग्यता परीक्षा में 50 सवाल
- 45 मिनट की भाषा योग्यता में 40 सवाल
- 90 मिनट की शैक्षणिक योग्यता परीक्षा में 90 प्रश्न
इसमें 10वीं और 12वीं के अभ्यर्थी के लिए अलग-अलग एग्जाम होने हैं, जो कुल 180 नंबर का होगा। इसमें सबसे अच्छी बात ये हैं कि यहां नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस कारण अच्छे अंक लाने की संभावना बढ़ जाती है।
यह भी जरूर पढ़ें...
इस टैलेंट परीक्षा में 80 प्रतिशद और उससे ज्यादा मार्क्स लाने वाले स्कॉलरशिप के लिए योग्य माने जाएंगे। जान लें, अभ्यर्थियों के आईक्यू लेवल को परखने के लिए तीन सेशन में बौद्धिक, शैक्षणिक और भाषा योग्यता की परीक्षा होती है।
बता दें, ये सभी अलग-अलग सेशन में होते हैं। हर सेशन के बाद परीक्षार्थियों को करीब 15 मिनट का ब्रेक मिलता है। इस एग्जाम में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं, जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 9वीं से 12वीं क्लास के सिलेबस पर आधारित होते हैं।
हर महीने राजस्थान सरकार देगी स्कॉलरशिप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,सेकण्डरी और सीनियर सेकण्डरी दोनों ही लेवल पर मेरिट में आने वाले 50-50 कैंडिडेट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है। 11वीं और 12वीं तक 1250 रुपये हर महीने और ग्रेजुएशन और पीजी लेवल के नियमित छात्रों को हर माह 2 हजार स्कॉलरशिप मिलती है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






