Extreme Horror Movies List: मनोरंजन की दुनिया बहुत ही दिलचस्प है। यह हमें हंसाती है, रुलाती है, रोमांस के गुर सिखाती है। लेकिन यह कभी कभी हमें डराती भी है… कहते हैं न कि डर तो सबको लगता है…लेकिन हम में से बहुत से लोग हैं, जो हाथों में पॉपकॉर्न और बंद लाइट में सिनेमा के जॉनर का भी मजा लेते हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हमने कई ऐसी खौफनाक कहानियां दिखाती फिल्में देखी हैं, जिनके सामने आते ही हमारी रूह तक कांप जाती है। तो चलिये जानते है इन्ही हॉरर फ़िल्मो के बारे में ।
हेलोविन
हॉरर मूवीज़ की बात आते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में हैलोवीन मूवी का नाम आता है यह हॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म है, जिसने दर्शकों को सदियों तक से रात में जागने पर मजबूर किया है। फिल्म में चाहे सिर्फ एक पागल आदमी सफेद नकाब पहने था, लेकिन वह भी दर्शकों को वर्षों तक बांधे रखने के लिए काफी था। उस जमाने में फिल्माए गए इसके सभी सीन लोगों को सिर से पैर तक कंपा देते थे। सीन्स के साथ साथ इसका बैकग्राउंड म्यूजिक इतना लाजवाब था की घर के किसी कोने में भी बैठा व्यक्ति की चीख निकल जाए। इस फिल्म की कहानी इतनी डरावनी, रहस्यपूर्ण और रोमांचकारी थी कि हैलोवीन आज के जमाने की भुतहा फिल्मों को खूब टक्कर देती है।
द एक्सोरसिस्ट
‘द एक्सोरसिस्ट’ एक हॉलीवुड हॉरर फिल्म है। जिसे अब तक की सबसे मनहूस मूवी मे गिना जाता है इस फ़िल्म को देखने के बाद दिमाग सुन्न पड़ जाता है और जुबान अटक जाती है। आज तक जिसने भी यह डरावनी फिल्म देखी है, उसके मुंह से चीख जरूर निकली होगी।
यह हॉलीवुड की अब तक की सबसे खौफनाक फिल्म है। निर्देशक विलियम फ्रेडकिन की साल 1973 में आई यह फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है, जिस पर भूत का साया है। इस लड़की के हालात बद से बदतर होते जाते हैं और लोगों की दिलचस्पी फिल्म में बढ़ती जाती है। लड़की की मां अपनी बेटी को काले साये से दूर ले जाने के लिए दो पादरी का सहारा लेती है। इस फिल्म हर सीन इससे और भूतिया बनाता है। इस फ़िल्म को जनता शापित मानती है , इसका कारण है कि फिल्म इतनी डरावनी थी कि इसे देखने वाले कितने ही लोगों को सिनेमाघरों में ही हार्ट अटैक आ गया। आलम ये था कि अमेरिका में मूवी हॉल के बाहर एक एम्बुलेंस खड़ी रहती थी कि जाने कब किसे जरुरत पड़ जाए।
चीजें यहीं खत्म नहीं हुईं। शूटिंग समाप्त होने के कुछ समय बाद, अभिनेता जैक मैकगोवन और वासिलिकी मालियारोस, जिनके किरदार फिल्म में मारे गए थे, की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। कास्ट सदस्य लिंडा ब्लेयर और मैक्स वॉन सिडो ने भी फिल्म के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया। सेट पर, ब्लेयर और उनकी ऑनस्क्रीन मां एलेन बर्स्टीन गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सेट पर, ब्लेयर और उनकी ऑनस्क्रीन मां एलेन बर्स्टीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। लेकिन बात यहीं ख़त्म नहीं होती ऐसा दावा किया गया कि फिल्म देखने के बाद काफी लोग डिप्रेशन में चले गए थे जिसके बाद उनका इलाज कराने के लिए चर्च से प्रीस्ट बुलाए जाने लगे। हालांकि इसके बाद भी फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज कम नहीं हुआ। कहा जाता है कि द एक्सॉर्सिस्ट देखने के लिए सुबह से ही सिनेमा हॉल के बाहर लाइन लगनी शुरू हो जाती थी।
द शाइनिंग
द शाइनिंग’ हॉलीवुड की सबसे ख़तरनाक हॉरर।फ़िल्म है और इस फ़िल्म की सबसे दिलचस्प बात यह भी है कि यह फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी। तब से अब तक 42 साल बीत गए, लेकिन अभी भी इस फिल्म को लेकर डर के दीवानों की दीवानगी कम नहीं है
कहानी एक परिवार की है, जो एक सुनसान होटल में ठहरता है। सर्दियों की रात में एक तरफ चुभने वाली ठंड है और दूसरी तरफ यह सुनसान और मनहूस होटल, जहां एक के बाद एक अजीब घटनाएं घटती हैं। इस परिवार का बेटा है, जो मानसिक रूप से बीमार है। उसे बीते हुए कल की और आने वाले कल की अजीब घटनाएं दिखने लगती हैं। स्टेनली कुब्रिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जैक निकोलसन, शेली डुवैल, डैनी लॉयड, और स्कैटमैन क्रॉथर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
द कॉन्ज्यूरिंग
जेम्स वान के डायरेक्शन में बनी ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ फ्रेंचाइजी की यह पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी कैरोलिन (लिली टेलर) और रोजर पेरोन (रॉन लिविंगस्टन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार के साथ फार्महाउस में हैं। जल्द ही उनके साथ अजीब घटनाएं होती हैं। बुरे सपने आते हैं।
कैरोलिन इन घटनाओं की जांच के लिए पारानॉर्मल घटनाओं के इन्वेस्टिगेटर एड (पैट्रिक विल्सन) और लोरेन वारेन (वेरा फार्मिगा) को बुलाती है। वारेन को पता चलता है कि पेरोन का परिवार जहां कहीं भी जाता है, एक बुरी ताकत उसे निशाना बनाती है। बात करे इस मूवी की पॉपुलैरिटी की तो अभी तक इसके लिए 5 लाख से अधिक यूजर्स ने वोट किया है। ऐ से में आप इस फिल्म की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।
Edited By- Ravi Kumar Gupta