Sikar Weather Update: राजस्थान के सीकर का मौसम अचानक से बढ़ी गर्मी के कारण तप रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने सीकर इलाके में लू (Heatwave in Sikar) चलने को लेकर सतर्क किया है। सीकर में दो दिन तक भीषण गर्मी पड़ने और लू चलने की आशंका जताई है। सीकर के अलावा जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, हनुमानगढ़, धौलपुर, भरतपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर लू चलने की प्रबल संभावना जताई गई है। शेखावटी के कई इलाकों में भी इसी तरह का मौसम देखने को मिल सकता है। साथ ही ये भी बताया गया है कि राजस्थान के कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है।
सीकर में आज का तापमान (Sikar Temperature Today)
आज सीकर का तापमान काफी गर्म मालूम हो रहा है। यहां पर कड़क धूप सुबह से ही देखने को मिल रही है। अगर तापमान की बात करें तो यहां पर शुक्रवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है। इस कारण लोगों को तेज धूप में निकलने से बचना चाहिए। क्योंकि, मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने पहले से ही 17 और 18 मई को लेकर सावधान किया है। इन दो दिनों लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी जरूर पढ़ें...
भारतीय मौसम विभाग ने जारी किया ‘लू’ का अलर्ट (Heatwave In Rajasthan)
गुरुवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर पश्चिम भारत में लू चलने की आशंका जताई है। अगर राजस्थान की बात करें तो यहां के कुछ जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है।
खासकर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में भयंकर लू चलने की आशंका भी है। इस हिसाब से भी देखा जाए तो शिक्षा विभाग ने सही समय पर गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया है। हालांकि, राजस्थान के कई जिलों में लू के कारण बीच-बीच में भी स्कलों को बंद रखा गया था।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






