RBSE 10th Topper 2024: राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट (RBSE 10th Board Result 2024) बुधवार को जारी किया गया। इस बार राजस्थान 10वीं बोर्ड के रिजल्ट बेहतर रहे हैं। 10वीं की राजस्थान टॉपर निधि जैन की कहानी (Rajasthan 10th Board Topper Nidhi Jain) सामने आई है। निधि जैन (Nidhi Jain) कैसे हालातों से लड़कर यहां तक पहुंची है। आज हम राजस्थान की टॉपर निधि जैन की कहानी को यहां पर पढ़ने वाले हैं।
गौरतलब है कि 10वीं का परिणाम इस वर्ष 93.03 फीसदी रहा है। वहीं, 10वीं में इस बार लड़कों का परिणाम 92.64 फीसदी और छात्राओं की उत्तीर्णता 93.46 रहा है। पिछले साल 2023 की तुलना में इस बार का रिजल्ट 3 फीसद अधिक रहा है। इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 10 लाख 60 हजार 751 परीक्षार्थी रजिस्ट्रर्ड थे। इन लाखों में से निधि जैन ने अपनी सफलता की नई कहानी लिखी है।
10वीं की राजस्थान टॉपर निधि जैन की कहानी (Rajasthan 10th Board Topper Nidhi Jain)
निधि जैन बूंदी जिले के अलोद स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्टूडेंट हैं। निधि ने 600 में से 598 अंक प्राप्त कर 99.67 प्रतिशत के साथ पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
निधि जैन की मार्कशीट (Rajasthan 10th Board Topper Nidhi Jain Marksheet)
हिंदी, साइंस, सोशल साइंस, मैथ में 100 में 100 अंक
अंग्रेजी और संस्कृत में 100 में से 99 अंक
निधि जैन की दर्दनाक कहानी (Rajasthan 10th Board Topper Nidhi Jain Painful Story)
राजस्थान 10वीं बोर्ड की टॉपर निधि जैन की कहानी सामान्य लड़कियों की तरह नहीं है। निधि जैन की मां कोरोना काल में छोड़ गईं। मां की मृत्यु से निधि जैन पूरी तरह टूट गईं थीं। फिर समय के साथ निधि जैन ने खुद को और परिवार को संभाला। इतनी मेहनत के बाद निधि जैन ने 10वीं कक्षा में टॉप किया है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी शुभकामनाएं
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “बूंदी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आलोद, बूंदी में अध्यनरत सुश्री निधि जैन ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 600 में से 598 अंक हासिल कर पूरे राजस्थान में टॉप कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। इसी असाधारण उपलब्धि हेतु आज दूरभाष के माध्यम से बिटिया निधि से वार्तालाप कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रभु से प्रार्थना है कि आप अपनी प्रतिभा और ज्ञान से राजस्थान का मान बढ़ाएं। जीवन की प्रत्येक परीक्षा में सफलता आपका वरण करे, मेरा आशीर्वाद आपके साथ है।”
10वीं बोर्ड में अलवर जिला के दो स्टेट टॉपर
निधि जैन के अलावा अलवर की एकता खरोलिया ने 99.36 प्रतिशत अंक लाकर कमाल कर दिया है। एकता को चार विषय में 100 नंबर मिले हैं और दो विषय में 98 नंबर मिले हैं। एकता राज्य में दूसरे स्थान पर हैं और अलवर में पहले स्थान पर। इसके अलावा आदित्य महालावत की मार्कशीट (Aditya Mahalawat Marksheet) भी वायरल हो रही है। आदित्य ने विज्ञान, गणित और संस्कृत में 100 फीसदी अंक हासिल किए। अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 99 फीसदी अंक मिले हैं।
इस दिन आया था बारहवीं का रिजल्ट
बता दें, बोर्ड की ओर से आरबीएसई 12th बोर्ड का परिणाम 20 मई को आया था। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा RBSE बोर्ड के परिणाम की घोषणा की थी। बता दें, राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित हुई थी। हर साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में करीब 20 लाख छात्र बैठते हैं।