Rajasthan Chunav Results 2024: आम चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के बाद अब लोकसभा चुनाव के परिणाम (Lok Sabha Election Results 2024) की प्रतीक्षा हो रही है। मंगलवार को चुनाव आयोग लोकसभा का रिजल्ट जारी करेगा। जिसके लिए देशभर के मतगणना केंद्रों पर गिनती होगी। राजस्थान के पच्चीस लोकसभा क्षेत्रों (Rajasthan Chunav Results 2024 Live Update) के सीटों की गिनती भी होगी। सीकर, सहित तमाम जगहों के रिजल्ट का इंतजार रहेगा। क्या आपको पता है कि राजस्थान में पहले किस सीट की मतगणना पूरी हो सकती है?
सीकर के 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
सीकर लोकसभा क्षेत्र से इस बार 14 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ। इन 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को होगा। इन लोगों की धड़कनें भी तेज होंगी। लेकिन यहां पर सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन और भाजपा के बीच बताया जा रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार और सांसद सुमेधानंद सरस्वती (दो बार के विजयी) और इंडी गठबंधन से CPI (M) INDIA गठबंधन के उम्मीदवार कॉमरेड अमराराम के बीच कड़ा मुकाबला दिखेगा। इन दोनों में से ही कोई बाजी मार सकता है।
यह भी जरूर पढ़ें...
राजस्थान के किस सीट का परिणाम जल्दी आएगा
राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों की गिनती होगी और उसके बाद बारी-बारी परिणाम आएंगे। मगर, जिस सीट पर कम राउंड गिनती होगी, वहां के रिजल्ट जल्दी आएंगे। आपको ये समझना होगा कि राजस्थान के किस सीट पर कम राउंड गिनती होते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से सबसे कम राउंड टोंक सवाई माधोपुर में 20 राउंड की गिनती होती है। यहां का रिजल्ट जल्दी आ सकता है।
सीकर में कितने राउंड की गिनती होती है?
सीकर लोकसभा सीट की जानकारी भी जानिए। सीकर लोकसभा सीट पर 21 राउंड गिनती होगी। सीकर की गिनती भी जल्दी पूरी हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सीकर लोकसभा सीट की गिनती जल्दी पूरी होने के साथ रिजल्ट की घोषणा हो जाएगी। सुबह करीब 8 बजे से सीकर लोकसभा सीट की गिनती शुरू होगी। इसके लिए कानून व्यवस्था और थ्री लेयर पुलिस व्यवस्था की गई है। बता दें, इस हिसाब से सबसे देर से राजसमंद का परिणाम आ सकता है, क्योंकि यहां पर 28 राउंड की गिनती होती है।
जान लें, राजस्थान का मुख्य पर्यटन शहर सीकर है। यहां पर काफी प्रसिद्ध मंदिर हैं। राजस्थान के 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है। यह शहर शेखावाटी के नाम से जाना जाता है। इसके आठ विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां पर कांग्रेस और भाजपा का राजनीतिक दबदबा रहा है।
ये भी पढ़िए- What are Exit Polls: एग्जिट पोल कैसे होता है और भारत में पहली बार एग्जिट पोल कब हुआ था?
राजस्थान के 25 लोकसभा में कितने राउंड की होगी पोलिंग?
- टोंक सवाई माधोपुर में 20
- सीकर, गंगानगर, बीकानेर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, अजमेर में 21 राउंड
- जयपुर ग्रामीण, चूरू, नागौर में 22 राउंड
- करौली धौलपुर, पाली, बाड़मेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा में 23 राउंड
- कोटा, जोधपुर में 24 राउंड
- जालोर में 25 राउंड
- झालावाड़ बारा, झुंझुनूं में 26 राउंड
- बांसवाड़ा में 27 राउंड
- राजसमंद में 28 राउंड
एक राउंड वोट गिनती के लिए कितना टाइम लगता है?
एक राउंड गिनती करने के लिए काफी समय लगता है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जाए तो एक राउंड वोट गिनती के लिए करीब 15-20 मिनट का समय लग सकता है। अगर सबकुछ सही तरीके से चला तो इतना समय लग जाता है। कई बार कई कारणों से जैसे, सुरक्षा, टेक आदि की वजह से देरी भी हो सकती है।
ये पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है ये, सिर्फ 62 वोटर हैं यहां पर
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट (Rajasthan 2019 Lok Sabha Chunav Results)
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट भारतीय जनता पार्टी के खाते में रहा था। बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव में भारी जीत मिली थी। राजस्थान में पिछले लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी को 24 सीट मिले थे और एक सीट अन्य दल को मिल था। वो दल भी भाजपा का सहयोगी दल था। पिछले वर्ष के हिसाब को देखें तो यहां पर कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी।
यहां देखिए चुनाव रिजल्ट को लाइव- Rajasthan Chunav Results 2024 आपको एक क्लिक में राजस्थान के 25 सीटों के परिणाम की जानकारी मिलेगी। साथ ही लोकसभा चुनाव की हर खास खबर को भी आप यहां पर पढ़ें। FM Sikar की वेबसाइट पर देखिए राजस्थान लोकसभा चुनाव रिजल्ट की बड़ी और खास खबरें।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






