Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Abdu Rozik Wedding Update: अब्दु रोजिक की टल गई शादी, दुखी फैंस बोले- क्या टूट गई सगाई?

Abdu Rozik Wedding Update: बिग बॉस 16 फेम सिंगर अब्दु रोजिक की शादी (Abdu Rozik Wedding) टल गई है। अब्दु रोजिक 7 जुलाई (Abdu Rozik Wedding Date) को शादी करने वाले थे मगर अचानक शादी को टाल (Abdu Rozik Wedding Postponed) दिया है।

Grecy Saini
Written by: Grecy Saini - RJ, Sub Editor
4 Min Read

Abdu Rozik Wedding Update: बिग बॉस 16 फेम सिंगर अब्दु रोजिक की शादी (Abdu Rozik Wedding) टल गई है। अब्दु रोजिक 7 जुलाई (Abdu Rozik Wedding Date) को शादी करने वाले थे मगर अचानक शादी को टाल (Abdu Rozik Wedding Postponed) दिया है। इस फैसले के कारण अब्दु के फैंस नाराज व दुखी हैं। वो पूछ रहे हैं कि क्या सगाई टूट गई है या क्यों शादी की डेट टाल दी है? इस तरह के सवाल सोशल मीडिया पर फैंस पूछ रहे हैं। चलिए हम जानते हैं कि बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक ने शादी क्यों टाल दी है।

Advertisement

अब्दु रोजिक की सगाई (Abdu Rozik Fiance)

इसी साल 24 अप्रैल को अब्दु रोजिक ने अमीरा नाम की लड़की से सगाई की थी। अमीरा और वो एक-दूसरे को बीते 6 महीने से जानते हैं। सिंगर ने यह भी बताया कि अमीरा शारजाह से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं। इनकी सगाई के बाद फैंस काफी खुश हुए थे। अब्दु ने इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट के दौरान बताया था कि यह लव मैरिज है। और 7 जुलाई को शादी होगी जिसे सलमान खान भी अटेंड करेंगे

सगाई पर अब्दु हुए थे ट्रोल

इनकी सगाई को लेकर कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया था। जिस पर अब्दु ने कहा था- इंगेजमेंट पिक्चर्स पर ट्रोलिंग से अमीरा और उनके परिवार वाले काफी प्रभावित हुए हैं। उन्हें बहुत बुरा लगा। जिस तरह से लोग उनकी लंबाई को लेकर कमेंट कर रहे हैं, वो बहुत गलत है। लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आगे चलकर उन्हें कोई तकलीफ हो। मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं उनके परिवार की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करूं।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

Read Also- सोनाक्षी की शादी पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा बोले, बच्चे सहमति नहीं लेते, हमें भी सूचित किए जाने का है इंतजार

“मैं हाइट में छोटा हूं तो…”

साथ ही अब्दु ने कहा था कि मैं हाइट में छोटा हूं तो आप लोग क्या सोचते हैं कि मैं शादी नहीं कर सकता? प्लीज सोशल मीडिया पर निगेटिविटी मत फैलाइए। इससे किसी को मेंटली चोट पहुंच सकती है। मैंने और अमीरा ने काफी सोच-विचार करने के बाद सगाई की बात पब्लिकली अनाउंस की थी लेकिन हमारी सबसे अच्छी खबर बुरे सपने में बदल गई। मैं हाइट में छोटा हूं तो आप लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं। मेरी हेल्थ अच्छी है और मुझे भी खुश रहने का पूरा हक है।

Advertisement

Bigg Boss OTT 3: सलमान खान नहीं, तो कौन कर रहा है बिग बॉस ओटीटी को होस्ट?

अब्दु रोजिक ने इसलिए टाली शादी की डेट (Abdu Rozik Wedding Postponed)

अब्दु का कहना है कि उन्हें अपने पहले टाइटल बॉक्सिंग मैच फाइट का ऑफर मिला है जो कि 6 जुलाई को कोका कोला एरिना दुबई में होगा। अब्दु ये ऑफर हाथ से जाने देना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने अपनी शादी पोस्टपोन करने का फैसला किया। अब्दु के मुताबिक उन्हें इसके लिए अच्छी खासी फीस ऑफर की गई है जिससे वो फाइनेंशियली काफी सिक्योर हो जाएंगे। साथ ही अब्दू ने कहा, ‘मेरे साइज के व्यक्ति के लिए पहला टाइटल होगा और इसकी तैयारी के लिए मैं इन दिनों ट्रेनिंग कैंप में जमकर ट्रेनिंग ले रहा हूं।’ बता दें, अब्दु जल्द ही शादी की नई डेट भी बताएंगे।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
RJ, Sub Editor
Follow:
ग्रेसी सैनी मीडिया क्षेत्र में मनोरंजन बीट पर काम करती आ रही हैं। उनको बॉलीवुड, संगीत, नृत्य और फिल्मी दुनिया की खबरें लिखने का अनुभव हैं। इसके अलावा ग्रेसी महिलाओं के विषय पर भी लिखना पसंद करती हैं। वर्तमान में ग्रेसी 89.6 एमएफ सीकर में बतौर आरजे सीकर टॉकीज शो का संचालन करती हैं और एंटरटेनमेंट न्यूज राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link