Upcoming Movies in March 2024: अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो मार्च महीना आपके लिए मनोरंजन से भरपूर रहने वाला है। भले ही साल 2024 के शुरुआती दो महीने बॉक्स ऑफिस पर सूखे रह गए हो, लेकिन इस महीने एक से बढ़कर एक दमदार मूवीज रिलीज होने वाली है। हालांकि, इन फिल्मों की कहानी बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाएगी, ये तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन, इससे पहले आपके हम बताएंगे कि कौनसी फिल्में किस दिन रिलीज होगी और इनकी कहानी क्या रहने वाली है। तो चलिए जानते हैं…
‘शैतान’, रिलीज डेट- 8 मार्च, क्या है कहानी (Shaitan Movie 2024 Story in Hindi)
विकास बहल के निर्देशन में बनी ‘शैतान’के ट्रेलर ने हर किसी को रोमांचित कर दिया है। इस सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म में अंधविश्वास और वशीकरण की कहानी है। यह गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है,
जिसमें आपको अजय देवगन और आर माधवन व ज्योतिका नजर आने वाले हैं।
‘मडगांव एक्सप्रेस’, रिलीज डेट- 22 मार्च, क्या है कहानी (Madgaon express movie Story in Hindi)
बचपन के सपने… लग गए अपने, इस टैगलाइन के साथ, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ से कुणाल खेमू अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत करते नजर आएंगे। वहीं, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म रिलीज की जाएगी। ये 3 दोस्त बचपन से गोवा जाने का सपना देखते हैं, सपना आखिरकार पूरा जरूर होता है, लेकिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न के साथ। तीनों गोवा जाने के लिए गाड़ी में बैठे बेहद एक्साइटेड दिखते हैं। लेकिन, जैसे ही उनका सफर शुरू होता है, गाड़ी खंबे से टकरा जाती है। फिर आगे ट्रेलर में जबरदस्त पंच लाइन और कॉमेडी के तड़के वाले डायलॉग सुनने को मिलते हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
नोरा फतेही भी ग्लैमरस लुक में नजर आईं। गोवा जाने के बाद तीनों वहां कोकेन के मामले में फंस जाते हैं। पुलिस, गैंगस्टर और ड्रग्स के इर्द-गिर्द घूमते इस ट्रेलर में दिव्येंदु और प्रतीक औरतों के गेटअप में भी नजर आते हैं। खासतौर से दिव्येंदु शर्मा ने इस ट्रेलर में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल अभी से जीतना शुरू कर दिया है। दिव्येंदु हमेशा से अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर रहे हैं।
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, रिलीज डेट- 22 मार्च, क्या है कहानी (Swatantra veer savarkar movie Story)
रणदीप हुड्डा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ मूवी भी 22 मार्च को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। फिल्म में सावरकर के बचपन से लेकर उनके आखिरी दिनों तक की कहानी बयां की जाएगी। हाल ही में साढ़े 3 मिनट का इसका ट्रेलर आया है, जिसमें सावरकर के जीवन की कई अहम घटनाओं का जिक्र किया गया है।
इस फ़िल्म को ओर भी बेहतरीन बनाता है इसका डायरेक्शन, जिसे खुद रणदीप हुड्डा ने डायरेक्ट किया है। खास बात तो ये है कि सावरकर के अलावा महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह जैसे कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और जवाहर लाल नेहरू और जिन्ना जैसे राजनेता नजर आ रहे हैं। अंकिता इस फिल्म में वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई की भूमिका में नजर आएंगी।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






