Kangana Ranaut: बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि क्या वह लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) लड़ेंगी या नहीं। अब इन सब अटकलों पर कंगना रनौत ने विराम लगा दिया है। हाल ही में टीवी9 भारतवर्ष को दिए गए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत (bollywood actress kangana ranaut interview) ने लोकसभा चुनाव लड़ने पर खुलकर बात की है।
क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत? (Will Kangana Ranaut contest Lok Sabha election 2024)
यह सवाल काफी दिनों से उठ रहा है कि कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 लड़ सकती हैं। इस पर इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा कि यह सही समय है राजनीति में एंट्री करने का। कंगना रनौत ने कहा, मैंने फिल्म के सेट पर पॉलिटिकल पार्टी के साथ कई लड़ाई लड़ी हैं। मैं अपने देश के लिए जो करना चाहती हूं, उसके लिए मुझे किसी सीट की जरुरत नहीं है। लेकिन, अगर मैं पॉलिटिक्स में आना चाहूं, तो मुझे लगता है कि शायद ये सही समय है।
कंगना रनौत ने कहा, पॉलिटिक्स में आने का यह सही समय है लेकिन, मैं चुनाव लडूंगी या नहीं, इसकी अभी कुछ नहीं कह सकती हूं। मैं शुरुआत से ही एक जागरुक नागरिक हूं। कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसे वापस देने के लिए मैं अपनी जिम्मेदारी महसूस करती हूं। मुझे राष्ट्रवादी होने पर गर्व है।
जल्द ही इंदिरा गांधी के रोल मे नजर आएंगी कंगना रनौत
कंगना रनौत ने बॉलीवुड को बेहतरीन मूवीज़ दी हैं। हालांकि, 2023 में उनकी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ासा कमाल नहीं कर पायीं। अब वो जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस इसमें इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई देंगी। उनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन अहम रोल में नजर आएंगे।