Rule Changes from Today 1st May: आज 1 मई 2025 से देशभर में कुछ बड़े आर्थिक बदलाव लागू हो रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। बैंकिंग, रेलवे यात्रा, एफडी में निवेश और दूध की कीमतों जैसी कई चीज़ें अब पहले जैसी नहीं रहेंगी। आइए जानते हैं क्या-क्या बदलने जा रहा है।
एटीएम से पैसा निकालना अब होगा महंगा
अगर आप अक्सर एटीएम से पैसे निकालते हैं तो अब आपको ज्यादा सोच-समझकर निकालना होगा। मेट्रो शहरों में एक महीने में सिर्फ 3 बार और गैर-मेट्रो में 5 बार ही मुफ्त निकासी की सुविधा मिलेगी। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये तक चार्ज लगेगा। बैलेंस चेक करने पर भी अब 6 की जगह 7 रुपये देने होंगे।
वेटिंग टिकट अब सिर्फ जनरल कोच में मान्य
रेलवे ने भी नियमों में बदलाव किया है। अब वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर या अन्य रिज़र्व कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे। वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच के लिए ही मान्य होगा। अगर कोई यात्री नियम तोड़ता पाया गया, तो टीटी उसे सामान्य कोच में भेज सकता है या जुर्माना वसूल सकता है।
यह भी जरूर पढ़ें...
देशभर में आरआरबी की संख्या घटेगी
सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के विलय का फैसला लिया है। अब 43 की बजाय सिर्फ 28 बैंक रहेंगे। ‘एक राज्य, एक आरआरबी’ नीति के तहत यह बदलाव 1 मई से लागू होगा। इसका मकसद बैंकिंग व्यवस्था को और मजबूत और सरल बनाना है।
एफडी पर ब्याज दरों में गिरावट
रेपो रेट में हाल ही में हुई कटौती का असर अब फिक्स्ड डिपॉज़िट पर दिखने लगा है। कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। 1 मई से कुछ बैंकों ने ऊंची ब्याज वाली एफडी स्कीम्स बंद करने का ऐलान किया है। निवेश करने से पहले ब्याज दर की जांच ज़रूर करें।
मई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद
आरबीआई ने मई महीने की बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार के अलावा क्षेत्रीय त्योहार भी शामिल हैं। बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती जैसे पर्व अलग-अलग राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद रखेंगे।
दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी
एक मई से अमूल दूध पीना अब थोड़ा महंगा हो गया है। कंपनी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें पूरे देश में लागू हो चुकी हैं। कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत बढ़ने के चलते यह फैसला लिया गया है।
कोई भी योजना बनाने या खर्च करने से पहले इन सभी बदलावों को ध्यान में रखना ज़रूरी होगा, ताकि आप आर्थिक नुकसान से बच सकें।