Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rule Changes from Today: आज से बदल गए हैं पैसों से जुड़े कई जरूरी नियम, आप भी जान लीजिए

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Rule Changes from Today 1st May: 1 मई 2025 से एटीएम निकासी, रेलवे टिकट, एफडी ब्याज दरों, आरआरबी विलय, बैंक छुट्टियों और दूध की कीमतों में बड़े बदलाव हो रहे हैं। इन बदलावों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

Rule Changes from Today 1st May: आज 1 मई 2025 से देशभर में कुछ बड़े आर्थिक बदलाव लागू हो रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। बैंकिंग, रेलवे यात्रा, एफडी में निवेश और दूध की कीमतों जैसी कई चीज़ें अब पहले जैसी नहीं रहेंगी। आइए जानते हैं क्या-क्या बदलने जा रहा है।

Advertisements

एटीएम से पैसा निकालना अब होगा महंगा

अगर आप अक्सर एटीएम से पैसे निकालते हैं तो अब आपको ज्यादा सोच-समझकर निकालना होगा। मेट्रो शहरों में एक महीने में सिर्फ 3 बार और गैर-मेट्रो में 5 बार ही मुफ्त निकासी की सुविधा मिलेगी। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये तक चार्ज लगेगा। बैलेंस चेक करने पर भी अब 6 की जगह 7 रुपये देने होंगे।

वेटिंग टिकट अब सिर्फ जनरल कोच में मान्य

रेलवे ने भी नियमों में बदलाव किया है। अब वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर या अन्य रिज़र्व कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे। वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच के लिए ही मान्य होगा। अगर कोई यात्री नियम तोड़ता पाया गया, तो टीटी उसे सामान्य कोच में भेज सकता है या जुर्माना वसूल सकता है।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

देशभर में आरआरबी की संख्या घटेगी

सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के विलय का फैसला लिया है। अब 43 की बजाय सिर्फ 28 बैंक रहेंगे। ‘एक राज्य, एक आरआरबी’ नीति के तहत यह बदलाव 1 मई से लागू होगा। इसका मकसद बैंकिंग व्यवस्था को और मजबूत और सरल बनाना है।

एफडी पर ब्याज दरों में गिरावट

रेपो रेट में हाल ही में हुई कटौती का असर अब फिक्स्ड डिपॉज़िट पर दिखने लगा है। कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। 1 मई से कुछ बैंकों ने ऊंची ब्याज वाली एफडी स्कीम्स बंद करने का ऐलान किया है। निवेश करने से पहले ब्याज दर की जांच ज़रूर करें।

Advertisements

मई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद

आरबीआई ने मई महीने की बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार के अलावा क्षेत्रीय त्योहार भी शामिल हैं। बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती जैसे पर्व अलग-अलग राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद रखेंगे।

दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी

एक मई से अमूल दूध पीना अब थोड़ा महंगा हो गया है। कंपनी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें पूरे देश में लागू हो चुकी हैं। कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत बढ़ने के चलते यह फैसला लिया गया है।

Advertisements

कोई भी योजना बनाने या खर्च करने से पहले इन सभी बदलावों को ध्यान में रखना ज़रूरी होगा, ताकि आप आर्थिक नुकसान से बच सकें।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
News in Image Share Link