Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

IRCTC Super App Download: अब ट्रेन टिकट बुकिंग होगी और भी सुपर फास्ट, एक ही ऐप पर होंगे रेलवे के सभी काम, जानें पूरी जानकारी

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

IRCTC Super App Download: रेलवे अब ट्रेन टिकट की बुकिंग को और भी फास्ट करने जा रहा है। रेलवे एक ऐसा ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें यात्रियों को रेलवे से जुड़ी तमाम सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। इस ऐप का नाम होगा रेलवे सुपर ऐप। आइये जानते हैं रेलवे के सुपर ऐप में यात्रियों को क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी।

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor
4 Min Read

IRCTC Super App Download: भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए नई योजना पर काम रह रहा है। चाहे ट्रेन की टिकट हो या फिर रेलवे के अन्य काम, यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे कई कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे अब ट्रेन टिकट की बुकिंग को और भी फास्ट करने जा रहा है। रेलवे एक ऐसा ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें यात्रियों को रेलवे से जुड़ी तमाम सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। इस ऐप का नाम होगा रेलवे सुपर ऐप। आइये जानते हैं रेलवे के सुपर ऐप में यात्रियों को क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी।

Advertisements

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ‘सुपर ऐप’ को साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऐप का उद्देश्य रेलवे से जुड़ी सभी सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करके उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाना है।

रेलवे द्वारा यह कार्य रेलवे की क्रियाविधि को ऑनलाइन करना और रेलवे डिजिटलीकरण को बढ़ाना है। सुपर ऐप एक तरह से ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से समस्त सेवाएं एक ही प्लेटफार्म पर प्रोवाइड होगी। क्योंकि वक्त के हिसाब से यात्रियों की जरूरत बदल रही है तो नई-नई सुविधा को उपलब्ध कराना भी जरूरी है।

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

कब होगा “सुपर ऐप” जारी-

उम्मीद है कि यह ऐप इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआती महीने के अंदर जारी कर दिया जाएगा। इस ऐप को सेंटर फॉर इनफार्मेशन द्वारा विकसित किया जा रहा है।

इस ऐप में क्या-क्या काम होंगे?

  • रिजर्वेशन
  • साधारण टिकट बुकिंग
  • टूर पैकेज बुकिंग
  • धार्मिक ट्रैन बुकिंग
  • फ्लाइट बुकिंग
  • कैब बुकिंग
  • होटल बुकिंग
  • ई कैटरिंग
  • रिटायरिंग रूम
  • एग्जीक्यूटिव लाउंज की बुकिंग
  • पार्सल बुकिंग
  • माल ढूंलाई की व्यवस्था

रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि “IRCTC यात्रियों के साथ CRIS का इंटरफेस बना रहेगा। IRCTC और नियोजित ऐप के बीच एकीकरण चल रहा है।”
रेलवे सुपर ऐप के प्रमुख फीचर्स:

Advertisements

1. टिकट बुकिंग और रद्द करना: यात्री आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, रद्द कर सकते हैं और अपने पीएनआर स्टेटस को भी ट्रैक कर सकते हैं।

2. फूड ऑर्डरिंग: ऐप के माध्यम से यात्री अपनी यात्रा के दौरान भोजन का ऑर्डर भी कर सकते हैं, जो कि उनके सीट पर ही डिलीवर किया जाएगा।

Advertisements

3. रीयल-टाइम ट्रेन स्टेटस: यात्री अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन और देरी की जानकारी देख सकते हैं।

4. स्टेशन पर सुविधाओं की जानकारी: यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे कि वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट्स, एटीएम और शॉप्स की जानकारी भी इस ऐप पर मिलेगी।

5. ई-कॉमर्स सेवाएं: इस ऐप में ई-कॉमर्स सेवाओं का विकल्प भी जोड़ा गया है, ताकि यात्री यात्रा के दौरान आवश्यक सामान ऑर्डर कर सकें।

6. कैशलेस पेमेंट: ऐप में कई पेमेंट ऑप्शंस दिए गए हैं, जिससे यात्री कैशलेस ट्रांजेक्शन्स कर सकते हैं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Rupali kumawat
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link