Ad image
सीकर का मौसम

Operation Sindoor: कारगिल से बालाकोट तक, जब जब पाकिस्तान ने ललकारा, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तानी आतंकी अड्डों पर किया प्रहार, 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत नौ ठिकाने ध्वस्त। इस कार्रवाई को भारतीय सेना ने रात्रि में अंजाम दिया, जिसमें भारी नुकसान पाकिस्तान को उठाना पड़ा। जवाबी कार्रवाई में बलिदान हुए नागरिकों की याद में न्याय की उम्मीद जगी।

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor
Updated: May 08, 2025 03:40 PM (IST)

India Pakistan News: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर की पहलगाम की बसरन घाटी में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब आतंकियों ने वहां मौजूद पर्यटकों पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में 26 बेगुनाह लोगों की जान चली गई। इस वारदात के पीछे पाकिस्तान का नाम सामने आते ही भारत ने दो टूक जवाब देने का फैसला किया।

मंगलवार और बुधवार की रात भारतीय सेना ने सीमा पार जाकर पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। सेना ने बुधवार तड़के 1 बजकर 51 मिनट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका एलान करते हुए लिखा – “न्याय हुआ। जय हिंद।”

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक जिन ठिकानों पर कार्रवाई हुई, वे लंबे समय से भारत के खिलाफ साजिशों में शामिल थे। भारत की यह सख्त रणनीति अब साफ संदेश देती है – हमला होगा तो जवाब भी ज़मीन पर मिलेगा, वो भी पूरे जोर के साथ।

यह भी जरूर पढ़ें...

बीते दशकों की यादें: जब भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

यह पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान की करतूतों पर सीधा एक्शन लिया हो। बीते दशकों में कई बार पाकिस्तान ने भारत की सहनशीलता की परीक्षा ली, लेकिन हर बार उसे करारी शिकस्त मिली।

  • 1947: आजादी के तुरंत बाद पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला किया, लेकिन भारतीय सेना ने उसे पीछे धकेल दिया। फिर भी कुछ हिस्सों पर आज भी उसका अवैध कब्जा बना हुआ है।
  • 1965: पाकिस्तान ने कश्मीर में घुसपैठ की योजना बनाई, पर भारत ने ज़मीन और आसमान दोनों से जवाब देकर उसे नाकाम कर दिया।
  • 1971: जब पूर्वी पाकिस्तान में नरसंहार शुरू हुआ, तो भारत ने दखल देकर पाकिस्तान को तोड़ डाला और बांग्लादेश का निर्माण हुआ।
  • 1999: कारगिल की चोटियों पर कब्जे की कोशिश में पाकिस्तान ने फिर धोखा दिया, लेकिन भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन विजय के तहत उसे पीछे हटने को मजबूर कर दिया।
  • 2016: उड़ी हमले के बाद भारत ने पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह कर दिए।
  • 2019: पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के शिविरों को निशाना बनाया।

अब खामोशी नहीं, सीधा जवाब

‘ऑपरेशन सिंदूर’ यह दिखाता है कि भारत अब केवल चेतावनी नहीं देता, बल्कि हर हमले का जवाब तयशुदा और ठोस तरीके से देता है। पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि आतंक को पालने की कीमत अब बहुत भारी पड़ने वाली है।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Rupali kumawat
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]