India Pakistan News: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर की पहलगाम की बसरन घाटी में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब आतंकियों ने वहां मौजूद पर्यटकों पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में 26 बेगुनाह लोगों की जान चली गई। इस वारदात के पीछे पाकिस्तान का नाम सामने आते ही भारत ने दो टूक जवाब देने का फैसला किया।
मंगलवार और बुधवार की रात भारतीय सेना ने सीमा पार जाकर पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। सेना ने बुधवार तड़के 1 बजकर 51 मिनट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका एलान करते हुए लिखा – “न्याय हुआ। जय हिंद।”
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक जिन ठिकानों पर कार्रवाई हुई, वे लंबे समय से भारत के खिलाफ साजिशों में शामिल थे। भारत की यह सख्त रणनीति अब साफ संदेश देती है – हमला होगा तो जवाब भी ज़मीन पर मिलेगा, वो भी पूरे जोर के साथ।
यह भी जरूर पढ़ें...
बीते दशकों की यादें: जब भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
यह पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान की करतूतों पर सीधा एक्शन लिया हो। बीते दशकों में कई बार पाकिस्तान ने भारत की सहनशीलता की परीक्षा ली, लेकिन हर बार उसे करारी शिकस्त मिली।
- 1947: आजादी के तुरंत बाद पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला किया, लेकिन भारतीय सेना ने उसे पीछे धकेल दिया। फिर भी कुछ हिस्सों पर आज भी उसका अवैध कब्जा बना हुआ है।
- 1965: पाकिस्तान ने कश्मीर में घुसपैठ की योजना बनाई, पर भारत ने ज़मीन और आसमान दोनों से जवाब देकर उसे नाकाम कर दिया।
- 1971: जब पूर्वी पाकिस्तान में नरसंहार शुरू हुआ, तो भारत ने दखल देकर पाकिस्तान को तोड़ डाला और बांग्लादेश का निर्माण हुआ।
- 1999: कारगिल की चोटियों पर कब्जे की कोशिश में पाकिस्तान ने फिर धोखा दिया, लेकिन भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन विजय के तहत उसे पीछे हटने को मजबूर कर दिया।
- 2016: उड़ी हमले के बाद भारत ने पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह कर दिए।
- 2019: पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के शिविरों को निशाना बनाया।
अब खामोशी नहीं, सीधा जवाब
‘ऑपरेशन सिंदूर’ यह दिखाता है कि भारत अब केवल चेतावनी नहीं देता, बल्कि हर हमले का जवाब तयशुदा और ठोस तरीके से देता है। पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि आतंक को पालने की कीमत अब बहुत भारी पड़ने वाली है।