Operation Sindoor Latest News: 8 मई 2025 की सुबह पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ साजिश रचते हुए कई सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। उसकी ये कोशिश नाकाम रही और भारतीय सेना ने न सिर्फ इन हमलों को विफल किया बल्कि करारा जवाब भी दिया। पाकिस्तान ने जालंधर, जम्मू, भटिंडा, अवंतीपुरा, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर और कपूरथला जैसे करीब 15 शहरों को निशाना बनाने का प्रयास किया। हालांकि भारत की एयर डिफेंस तकनीक और सतर्कता के आगे पाकिस्तान की मिसाइलें और ड्रोन धराशायी हो गए।
ड्रोन हमलों में पाकिस्तान को भारी नुकसान
भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई अहम ठिकानों को गंभीर नुकसान हुआ। विशेष रूप से उसके एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 की कई यूनिट्स ड्रोन हमलों में तबाह हो गईं। लाहौर, रावलपिंडी, गुजरांवाला, कराची, बहावलपुर, मियांवाली, चकवाल और अटक जैसे इलाकों में भारतीय हमलों से HQ-9 सिस्टम पूरी तरह निष्क्रिय हो गए। यह चीन से मिले रक्षा सिस्टम की पाकिस्तान के लिए बड़ी हार मानी जा रही है। बीजिंग और इस्लामाबाद तक इन झटकों की गूंज महसूस की जा रही है।
अमृतसर में मिला पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा
पंजाब के अमृतसर जिले में माखन विंडी गांव में गुरुवार सुबह एक पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दी थीं। इसके बाद सेना ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के कई इलाकों में तैनात उसके एयर डिफेंस सिस्टम को भारतीय सेना ने सटीक निशाना बनाकर निष्क्रिय किया है।
यह भी जरूर पढ़ें...
उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई जगह हुए हमले नाकाम
7 और 8 मई की रात पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायरता दिखाई और ड्रोन व मिसाइलों के ज़रिए जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, कपूरथला, लुधियाना, आदमपुर, चंडीगढ़, भुज, फलौदी और उत्तरलाई जैसे शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन भारतीय काउंटर यूएएस ग्रिड और एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को समय रहते नाकाम कर दिया। कई जगहों से अब भी मलबा बरामद हो रहा है, जो इन हमलों की पुष्टि करता है।
भारत ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अगर कोई देश उसकी संप्रभुता पर हाथ डालने की कोशिश करेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।