Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Ram Navami 2024 in Ayodhya: रामनवमी पर कब तक खुले रहेंगे राम मंदिर के कपाट? अयोध्या जाने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

Ram Navami 2024 in Ayodhya: हिंदू धर्म में राम नवमी का पर्व बड़े उत्साह व आस्था के साथ मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की नवमी तिथि 16 अप्रैल के दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 23 मिनट से प्रारंभ होगी, जो अगले दिन 17 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, रामनवमी का पर्व 17 अप्रैल को मनाया जाएगा। Ram Navami 2024 date first time celebration of Ram Navami in ram mandir ayodhya latest news

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor
3 Min Read

Ram Navami 2024 in Ayodhya: हिंदू धर्म में राम नवमी का पर्व बड़े उत्साह व आस्था के साथ मनाया जाता है। रामनवमी हिंदू धर्म की आस्थाओं का प्रतीक है। इस बार अयोध्या की रामनवमी कुछ खास होने वाली है, क्योंकि वर्षों के इंतजार के बाद रामलला अपने मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान हुए हैं और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यह पहली रामनवमी है। इसलिए सभी भक्त खासे उत्साहित भी हैं और रामलला के दर्शन करने के इच्छुक भी। ऐसे में अयोध्या राम मंदिर की ओर से रामनवमी को लेकर विशेष प्रबंध किए हैं।

Advertisement

कब है रामनवमी 2024? (Ram Navami 2024 Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की नवमी तिथि 16 अप्रैल के दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 23 मिनट से प्रारंभ होगी, जो अगले दिन 17 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, रामनवमी का पर्व 17 अप्रैल को मनाया जाएगा।

Chaitra Navratri 2024 days: चैत्र नवरात्रि 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां, पंडित जी से जानिये घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त और महत्व

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

24 घंटे हो सकेंगे रामलला के दर्शन (Ayodhya Ram Mandir)

राम मंदिर ट्रस्ट ने अनुमान लगाया है कि लगभग 25 लाख श्रद्धालु रामनवमी पर रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि रामनवमी के उपलक्ष्य में 15 से लेकर 17 अप्रैल तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या 24 घंटे खुला रहेगा। केवल भोग के समय ही मंदिर के कपाट बंद रखे जाएंगे। इसके अलावा रामलला के दर्शन 24 घंटे होंगे। वहीं, अगर श्रद्धालुओं की संख्या आगे बढ़ती रही तो इस तारीख को 18 तक भी बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए मंदिर की व्यवस्था को देखते हुए विस्तृत व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया है।

मुख्यमंत्री द्वारा रामलाल के लिए दर्शन हेतु निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगर की साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने यह निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं को ढाई किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलना ना पड़े एवं जूते चप्पल आदि रखने की पूर्ण व्यवस्था की जाएं।

Advertisement

Dharam : शिवजी ने माता पार्वती को बताई थीं ऐसी बातें, जो जीवन में सफल होने के लिए हैं जरूरी

अयोध्या प्रशासन द्वारा तैयारी

इसके लिए प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की आवागमन के लिए बैरिकेडिंग लगाई जा रही है, जिसको समय से तैयार कर लिया जाएगा। राम जन्मभूमि पथ पर सुग्रीव किला तक व्यापक बैरीकेटिंग की व्यवस्था जन्मभूमि पथ पर की जा रही है, इसके अलावा शेड और पानी की व्यवस्था ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Avatar photo
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link