Ad image
सीकर का मौसम

HCL Mine Accident: HCL खदान में 16 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 1 ऑफिसर की मौत, जानिए कितने बाहर निकले

- Advertisement -
सीकर का मौसम

HCL Mine Accident: राजस्थान के झुंझुनूं में स्थित एचसीएल की खदान में मंगलवार रात को हादसा (Rajasthan HCL Mine Accident) होने की खबर आई। जहां लिफ्ट के टूटने से करीब 14 लोग खदान के अंदर फंस गए। खदान के अंदर फंसे कर्मचारियों व अधिकारियों को निकालने के लिए करीब 11 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

HCL Mine Accident: राजस्थान के झुंझुनूं में स्थित एचसीएल की खदान (Jhunjhunu Mine Accident) में मंगलवार रात को हादसा (Rajasthan HCL Mine Accident) होने की खबर आई। जहां लिफ्ट के टूटने से करीब 14 लोग खदान के अंदर फंस गए। खदान के अंदर फंसे कर्मचारियों व अधिकारियों को निकालने के लिए करीब 16 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस घटना की खबर ले रहे हैं। साथ ही जो लोग निकाले गए हैं उनको बेहतर मेडिकल सुविधा प्रदान किया जा रहा है।

1800 फीट नीचे गिरी लिफ्ट

राजस्थान के झुंझुनूं में स्थित एचसीएल की खदान में मंगलवार रात करीब 8 बजे हादसा हुआ है। इस दौरान अचानक लिफ्ट टूट गई। बताया जा रहा है कि करीब 1800 फीट नीचे लिफ्ट गिरी है। इस कारण खदान के अंदर काम कर रहे लोग बाहर नहीं निकल पाए। इसकी जानकारी मिलने पर फौरन बचाव कार्य जारी किया गया।

यह भी जरूर पढ़ें...

एचसीएल खदान में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एचसीएल खदान में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अबतक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 14 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। एक ऑफिसर के मरने की खबर है।

फूड पैकेट्स और दवाइयां भेजे गए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिफ्ट टूटने के कारण करीब 500 फीट नीचे लोग फंसे हैं। जबकि, जो लिफ्ट टूटी है वो 1800 फीट नीचे जा गिरी है। हालांकि, जिला चिकित्सकों के मुताबिक, खदान में फंसे सभी 14 लोग सुरक्षित हैं। किसी को गंभीर चोट लगने की खबर नहीं है। हालांकि 2-3 लोग जख्मी हुए हैं। फंसे हुए लोगों के लिए देर रात ही नीचे फूड पैकेट और कुछ दवाइयां भेज दी गई हैं।

एचसीएल खदान में तीन रेसक्यू टीम कर रही काम

हादसे के बाद तीन टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। खबर लिखे जाने तक तक कुल तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया था, और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से जयपुर के अस्पताल में भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि अन्य ग्यारह लोगों को बाहर निकालने के लिए भी रेस्क्यू टीम का ऑपरेशन तेजी से जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 4 थानों की टीम मौजूद हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा है, “झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं।”

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]