HSRP Number Plate Rajasthan: राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना जरूरी है। हाई सिक्योरिटी नंबर लगवाने की अंतिम तारीख (HSRP Number Plate Rajasthan Last Date) भी नजदीक आ गई है। अगर आप अभी तक HSRP नंबर प्लेट गाड़ी पर नहीं लगवाएं है तो आपका मोटा चालान कट सकता है। आपको ये नंबर प्लेट अपनी पुरानी गाड़ी पर भी लगवाना होगा। तब जाकर आप ट्रैफिक पुलिस के मोटे चालान से बच सकते हैं।
5 साल पुराने वाहन पर भी लगाना है HSRP Number Plate
परिवहन विभाग की जानकारी के मुताबिक, राज्य में अब 5 साल पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना जरूरी होगा। अगर आपने 1 अप्रैल 2019 से पहले वाहन खरीदा है तो आपको ये नंबर प्लेट लगवाना होगा। अगर आप ये सोच रहे हैं कि पुरानी गाड़ी सोचकर पुलिस आपका चालान नहीं करेगी तो ये ख्याल मन से निकाल दें।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग (HSRP Number Plate Rajasthan Online Booking)
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आप यहां पर जाएं- SIAM यहां पर आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग कर पाएंगे। इस पोर्टल पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चेसिस नंबर दर्ज कर प्लेट लगवाने की तारीख बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस जमा कर बुकिंग कंफर्म हो जाएगी। इस तरह आप ये काम घर बैठे कर सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अंतिम तारीख (HSRP Number Plate Rajasthan Last Date)
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अंतिम तारीख पास आ चुकी है। इसलिए आपको जल्द ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लेना चाहिए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट राजस्थान में लगवाने की अंतिम तारीख है 30 जून 2024।