शहर में बुधवार देर रात पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सघन नाकाबंदी की गई। इस अभियान के दौरान 237 वाहनों की गहनता से जांच की गई। पुलिस ने बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार से फर्जी पुलिस आईडी और राजस्थान पुलिस की कैप बरामद कर, वाहन चालक राधाकिशन को गिरफ्तार किया। जांच में एक थार गाड़ी से 35 लाख रुपये नगद भी मिले। इसके अलावा, शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में भी कई वाहन ज़ब्त किए गए। पुलिस की यह कार्रवाई नेशनल हाईवे पर देर रात तक चली।
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।