Rajasthan 17 New Districts: राजस्थान में 17 नए जिलों के भविष्य को लेकर भजनलाल सरकार फैसला लेने वाली है। इन नए जिलों की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इनको लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाना है।
गहलोत सरकार के इस काम को देखते हैं कि भजनलाल सरकार कब अंतिम रूप देती है। हालांकि, रिपोर्ट तैयार होने के बाद ये संभावना दिख रही है कि जल्द ही इन नए जिलों को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इसमें सीकर सहित कई जिलों के नाम शामिल हैं।
30 अगस्त को नए जिलों की रिपोर्ट सौंपी जाएगी
बताया जा रहा है कि राजस्थान में पिछली गहलोत सरकार के कार्यकाल के दौरान बनाए गए 17 नए जिलों के भविष्य को लेकर रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। इस रिपोर्ट 30 अगस्त को सौंपी जानी है। इसके बाद आगे का फैसला होगा।
भजनलाल सरकार नहीं कर सकती बदलाव
अब ये कहा जा रहा है कि राजस्थान में बनाए गए 17 नए जिलों पर बनी रिपोर्ट के आधार पर भजनलाल सरकार किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकती। इस कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले ही जनगणना निदेशालय की ओर से जारी आदेशों में जिला नगरपालिका और पंचायत स्तर पर सीमाओं में बदलाव पर रोक लगा दी गई है। ये भी माना जा रहा है कि सितंबर से जनगणना शुरू हो सकती है। जनगणना पूरी होने तक राजस्थान में नए जिलों का गठन यह बदलाव किया जाना संभव नहीं है।
राजस्थान के नए जिलों के नाम देखिए
राजस्थान में नए जिलों में जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, डीग, अनूपगढ़, कोटपूतली, गंगापुर सिटी, बालोतरा, जयपुर शहर, खैरथल, ब्यावर, जोधपुर शहर, फलौदी, डीडवाना, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, दूदू, केकड़ी, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान में तीन नए संभाग बनाए गए हैं, जिनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं।