Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली और भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत की सांस मिली। प्री-मानसून की पहली बारिश ने कई जिलों को भिगो दिया, जिससे तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। अब मौसम विभाग ने सोमवार यानी 16 जून के लिए कई जिलों में भारी बारिश और तेज अंधड़ की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने दो स्तरों पर ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, अंधड़ और बिजली गिरने का खतरा
दौसा, अलवर, भरतपुर, बूंदी और कोटा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 15, 2025Advertisement
23 जिलों के लिए येलो अलर्ट, आज बारिश की पूरी तैयारी रखें
जयपुर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, पाली, अजमेर, जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जालौर, नागौर, भीलवाड़ा, झालावाड़, बारां और सवाई माधोपुर समेत कुल 23 जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। इन इलाकों में हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना जताई गई है।
यह भी जरूर पढ़ें...
जयपुर से जैसलमेर तक मौसम ने दिखाया असर
राजधानी जयपुर में रविवार शाम मौसम अचानक बदल गया और शहर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट आई। वहीं जैसलमेर में दोपहर बाद आई बारिश ने सड़कें और गलियां पूरी तरह भीगा दीं। पारा यहां करीब 5 डिग्री तक गिरा और दो दिन में तापमान में कुल 13.1 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। मौसम सुहावना होते ही लोग घरों से बाहर निकल पिकनिक का मजा लेते नजर आए।
सीकर में तेज अंधड़, धूल की चादर से ढका आसमान
सीकर जिले में बारिश से पहले करीब 45 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली, जिससे चारों ओर धूल का गुबार छा गया। हालांकि कुछ ही देर में बारिश शुरू हुई और मौसम ठंडा हो गया।
20 जून से बारिश और बढ़ेगी, तापमान में और गिरावट के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और दायरा दोनों बढ़ने वाले हैं। 20 से 21 जून के बीच कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की और गिरावट की संभावना है, जिससे राज्य को हीटवेव से राहत मिल सकती है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






