Rajasthan Rain: राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि इस भारी बारिश ने अबतक 15 लोगों की जान ले ली है। राजस्थान में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। साथ ही कई जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है।
सोमवार को मिली मौसम विभाग केंद्र जयपुर की जानकारी के मुताबिक, करीब 14 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से कुछ इलाकों में भारी बारिश और कुछेक में हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही करौली में करीब 36 घंटों से लगातार बरसात जारी है। इसलिए यहां पर लोगों को सावधान रहने को कहा गया है।
करौली में भारी बारिश की चेतावनी जारी
जयपुर, जयपुर शहर, संवाई माधोपुर, टोंक और करौली में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही बरसात के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी है। बता दें, करौली में पिछले 36 घंटों से लागतार बारिश के कारण यहां पर जीवन अस्त व्यस्त दिख रहा है। कई इलाकों में लोग फंसे भी हैं। इनके लिए बचाव कार्य भी जारी है।
IMD Jaipur Ka Mausam Update-
सीकर सहित इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग केंद्र जयपुर की जानकारी के मुताबिक, सीकर, कोटा, बारां, बूंदी, भरतपुर, अलवर, नागौर, धौलपुर, में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बरसात के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी है।
बारिश के कारण इन जिलों में हालात बेकाबू
भारी बारिश के कारण राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर जिलों में हालात बेकाबू होते देख सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से कई इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। साथ ही लोगों को बचाने के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम तेजी से हो रहा है।
पिछले 24 घंटे में करौली में सबसे अधिक बारिश
करौली को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। करौली में भारी बारिश की संभावना है। यहां पर पिछले 30 घंटे से अधिक समय से बारिश हो रही है। बता दें, पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे ज्यादा बारिश करौली में 380.0 मिमी दर्ज की गई है।