Russian Girl in Khatushyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटू श्याम (Khatushyam ji News) का मंदिर अपने आध्यात्मिक महत्व के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों से अनुयायी हारे के सहारे बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचते हैं। खाटू श्याम बाबा के चमत्कारों के किस्से कहानियां तो खूब सुनने को मिलती हैं। बाबा श्याम के दर्शन मात्र से भक्तों के दुख दूर हो जाते हैं और बिगड़े काम बन जाते हैं।
सीकर के छोटे से कस्बे में बसे बाबा श्याम की महिमा अपरंपार है कि जो हर हारे हुए भक्त पर कृपा बरसाते हैं और इनका नाम लेने मात्र से भक्तों का कल्याण हो जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक रशियन लड़की बाबा श्याम के दरबार में नजर आ रही है। साथ में वह अपना अनुभव साझा कर रही है।
KOKO IN INDIA नाम के अपने YouTube चैनल से मशहूर यह महिला ने मंदिर की अपनी अनोखी यात्रा को साझा किया। उसने बताया कि कैसे आस्था और आध्यात्मिकता सांस्कृतिक और भौगोलिक सीमाओं को पार कर सकती है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में दिख रही रशियन गर्ल का नाम कोको है। वह वीडियो में अपनी खाटूश्यामजी की यात्रा के दौरान मांगी गई मिन्नतों के बारे में बताती है। लड़की कहती है कि उसने जो मनोकामना बाबा श्याम से की थी, वह पूरी हो गई है। इसलिए एक बार फिर से वह बाबा श्याम के दर्शन करने जा रही है।
क्या थी वो मन्नत, जो हो गई पूरी
वायरल वीडियो में लड़की ने बताया कि वह जयपुर घूमने आई थी। इस दौरान उसको खाटूश्यामजी मंदिर का पता चला। वह बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंची और मन्नत मांगी कि उसने एक ब्लॉग बनाया है और अगर उसका यूट्यूब चैनल चल जाता है तो वह फिर से बाबा श्याम के दर्शन करने आएगी। लड़की बताती है कि इसके बाद उसका ब्लॉग शुरू हो गया। उसके वीडियो पर 8 लाख से अधिक व्यूज आए। उसने इसको खाटू श्याम बाबा का चमत्कार बताया।