Sikar Rain Alert: सीकर में बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD Jaipur) का अलर्ट आया है। इसके अलावा राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट (Rain Red Alert) जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण मौसम कहर बरपाने वाला है।
मंगलवार को मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बुलेटिन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि जैसलमेर और बाड़मेर के कई इलाकों में मेघर्जन, वज्रपात के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर चेताया गया है। बिगड़ते मौसम को लेकर विभाग ने लोगों को सावधान रहने के भी सलाह दी है।
सीकर सहित इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rainfall Alert)
मौसम विभाग ने सीकर, अजमेर और सिरोही सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां पर भारी बारिश के कारण जल जमाव आदि की समस्या हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और नागौर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी राजस्थान में रेड अलर्ट जारी (Red Alert In Western Rajasthan)
अगर पश्चिमी राजस्थान के मौसम की बात करें तो यहां पर मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां के कुछ इलाकों में भीषण बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस कारण लोगों को सावधान व सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।
अगस्त में राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather Update In August)
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में 6 और 7 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। इसे लेकर दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 8 और 9 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
कुल मिलाकर विभाग ने कहा है कि 16 अगस्त तक राजस्थान में बारिश होने की संभावना है। इससे पहले बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। साथ ही ये भी संभावना है कि 09 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान का मौसम थोड़ा बदले और यहां पर बारिश ना हो।