Bhanu Saptami 2024: पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरुआत दिनांक 07 दिसंबर को रात 11 बजकर 05 मिनट से होगी। वहीं, इसका समापन 08 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर होगा। ऐसे में भानु सप्तमी 08 दिसंबर को मनाई जाएगी।
लंबी आयु और आरोग्यता के लिए:-
सूर्य देव की कृपा से दीर्घायु पाने के लिए भूमि पर बैठकर उनकी पूजा करें। पूजा में गंध, पुष्प और दीप का प्रयोग करें और लंबी आयु की प्रार्थना करें।
यह भी जरूर पढ़ें...
शिक्षा और विद्या में उन्नति के लिए:-
अगर पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है, तो साफ कपड़े पहनकर दोपहर के समय 31 बार यह मंत्र जपें:
मंत्र: “ऊँ घृणिः सूर्याय नमः।”
संतान के भविष्य के लिए:-
संतान की पढ़ाई और सफलता के लिए लाल पुष्प हाथ में लें और सूर्य देव को अर्पित करें। इसके बाद यह मंत्र 11 बार जपें:
मंत्र: “ऊँ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्याय श्रीं नमः।”
दांपत्य जीवन में प्रेम बनाए रखने के लिए:-
मीठे चावल बनाकर उन्हें सूर्य की रोशनी में कुछ देर रखें। फिर उन्हें मंदिर में या किसी पुजारी को दान करें।
मित्रता को मजबूत करने के लिए:-
शंख में जल लेकर उसमें रोली और अक्षत डालें। इस जल से सूर्य देव को अर्घ्य दें।
घर की समृद्धि के लिए:-
एक सफेद कपड़े में चावल बांधकर पोटली बनाएं। इस पोटली को सूर्य की रोशनी में 20 मिनट के लिए रखें और बाद में इसे तिजोरी में संभालकर रखें।
स्वास्थ्य सुधारने के लिए:-
जितना संभव हो सूर्य की रोशनी में समय बिताएं। घर की खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें ताकि घर में प्राकृतिक प्रकाश आए।
दुख और परेशानियों को दूर करने के लिए:-
गायत्री मंत्र का 11 बार जप करें:
मंत्र:
“ॐ भूर्भुव स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।”
सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए:-
कच्ची मिट्टी वाली जगह पर खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। गीली मिट्टी से अपनी नाभि पर टीका लगाएं।
भूमि और भवन संबंधी समस्याओं के लिए:-
एक लोटा जल में रोली और कुशा डालें। इस जल से सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें।
व्यक्तित्व में चमक और तेज बढ़ाने के लिए:-
दूसरों के बीच अपनी पहचान बनाए रखने के लिए सूर्य देव के इस मंत्र का 21 बार जप करें:
मंत्र: “ऊँ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्याय श्रीं।”
भाग्य और सफलता पाने के लिए:-
गंध, पुष्प और गुड़ लेकर सूर्य देव की पूजा करें। पूजा के बाद गुड़ का प्रसाद स्वयं ग्रहण करें।
भानु सप्तमी के इन उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन अवश्य आएंगे।