Laddu Gopal-लड्डू गोपाल श्री कृष्ण का बाल स्वरूप है। बहुत सारे घरों में अब इनकी पूजा की जाती है और इनकी सेवा बच्चों के रूप में ही होती है। लड्डू गोपाल की सेवा के नियमों का आप को पता ही होगा। इनकी सेवा करने के लिए आप को कुछ नियमों का सख्ती से पालन करना होता है। जैसे इन्हें सुबह उठाना, नहलाना, तैयार करना और भोग लगाना आदि जैसी चीजें आप के जीवन का रोजाना का रूटीन होंगी। रात में इन्हें सुलाया भी जाता है। लेकिन सुलाने से पहले आप को कुछ एक बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। आइए जान लेते हैं लड्डू गोपाल को सुलाने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
दूध का भोग जरूर लगाएं
लड्डू गोपाल जी को सुलाने से पहले आप को उन्हें दूध का भोग लगाना चाहिए। जिस प्रकार एक छोटे बच्चे को सुलाने से पहले दूध पिलाया जाता है इस प्रकार ही आप को लड्डू गोपाल को सुलाने से पहले भी दूध पिलाना चाहिए।
चांदी के बर्तन का ही करें प्रयोग
लड्डू गोपाल को भोग लगाने के लिए हमेशा आप को किसी चांदी के बर्तन का ही प्रयोग करना चाहिए। चांदी के बर्तन में भोग लगाना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए रात में इन्हें दूध पिलाते समय भी आप को चांदी के किसी बर्तन का ही प्रयोग करना चाहिए।
Also read This – Laddu Gopal-लड्डू गोपाल को भोग लगाने से जुड़ी इन बातों को जरूर जान लें
कंबल उड़ाना न भूलें
लड्डू गोपाल को भोग लगाने के बाद उन्हें कंबल से ढकना बिलकुल भी न भूलें ताकि वह अच्छे से सो सकें।
पर्दा भी जरूर डाल दें
सारे काम अच्छे से करने के बाद आप को लड्डू गोपाल का पर्दा डाल देना चाहिए।
यह सारे काम पूरा करने के बाद ही आप की पूजा संपन्न होती है। इसलिए लड्डू गोपाल को सुलाने का ढंग भी बिलकुल न भूलें और रोजाना आप को यह सब काम करने होंगे। रोजाना लड्डू गोपाल की अच्छे से सेवा करने से आप के घर में सुख समृद्धि और शांति आती है।