Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Laddu Gopal-लड्डू गोपाल को सुलाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Monika Agarwal
Written by: Monika Agarwal - Freelance Writer
3 Min Read

Laddu Gopal-लड्डू गोपाल श्री कृष्ण का बाल स्वरूप है। बहुत सारे घरों में अब इनकी पूजा की जाती है और इनकी सेवा बच्चों के रूप में ही होती है। लड्डू गोपाल की सेवा के नियमों का आप को पता ही होगा। इनकी सेवा करने के लिए आप को कुछ नियमों का सख्ती से पालन करना होता है। जैसे इन्हें सुबह उठाना, नहलाना, तैयार करना और भोग लगाना आदि जैसी चीजें आप के जीवन का रोजाना का रूटीन होंगी। रात में इन्हें सुलाया भी जाता है। लेकिन सुलाने से पहले आप को कुछ एक बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। आइए जान लेते हैं लड्डू गोपाल को सुलाने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

Advertisement

दूध का भोग जरूर लगाएं

लड्डू गोपाल जी को सुलाने से पहले आप को उन्हें दूध का भोग लगाना चाहिए। जिस प्रकार एक छोटे बच्चे को सुलाने से पहले दूध पिलाया जाता है इस प्रकार ही आप को लड्डू गोपाल को सुलाने से पहले भी दूध पिलाना चाहिए।

चांदी के बर्तन का ही करें प्रयोग

लड्डू गोपाल को भोग लगाने के लिए हमेशा आप को किसी चांदी के बर्तन का ही प्रयोग करना चाहिए। चांदी के बर्तन में भोग लगाना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए रात में इन्हें दूध पिलाते समय भी आप को चांदी के किसी बर्तन का ही प्रयोग करना चाहिए।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

Also read This – Laddu Gopal-लड्डू गोपाल को भोग लगाने से जुड़ी इन बातों को जरूर जान लें

कंबल उड़ाना न भूलें

लड्डू गोपाल को भोग लगाने के बाद उन्हें कंबल से ढकना बिलकुल भी न भूलें ताकि वह अच्छे से सो सकें।

Advertisement

पर्दा भी जरूर डाल दें

सारे काम अच्छे से करने के बाद आप को लड्डू गोपाल का पर्दा डाल देना चाहिए।
यह सारे काम पूरा करने के बाद ही आप की पूजा संपन्न होती है। इसलिए लड्डू गोपाल को सुलाने का ढंग भी बिलकुल न भूलें और रोजाना आप को यह सब काम करने होंगे। रोजाना लड्डू गोपाल की अच्छे से सेवा करने से आप के घर में सुख समृद्धि और शांति आती है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Freelance Writer
Freelance Writer at FM Sikar.
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link