Hanuman Mantras-मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित किया गया है। अगर आप इन दिनों हनुमान जी की पूजा करते हैं तो आप को कई सारे लाभ मिल सकते हैं। मंगलवार के दिन करें इन मंत्रों के जाप से हनुमान जी आप की मन चाही इच्छा पूरी कर सकते हैं और अगर आप इस समय किसी दुख या कष्ट का सामना कर रहे हैं तो उनसे भी आप को मुक्ति मिल सकती है। ऐसा कहा जाता है की मंगलवार के दिन हनुमान जी के कुछ मंत्रों का जाप करना चाहिए। आइए जान लेते हैं कौन कौन से हैं यह मंत्र।
Hanuman Chalisa: दिन में इतनी बार करें हनुमान चालीसा का पाठ, तो मिलेगा शुभ फल
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय अक्षिशुलपक्षशुल शिशो भ्यंत्र
शूल पित्त शुलब्रह्म राक्षस शूल पिशाच कूल छेदनम निवारय निवारय स्वाहा।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रु स्नाहारणाय
सर्वरोग हराय सर्व वशीकरणाय राम दूताय स्वाहा।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रु स्नाहारणाय
सर्वरोग हराय सर्व वशीकरणाय राम दूताय स्वाहा।
आदिदेव नामस्तुभ्यम सप्तसप्ते दिवाकर
तव्म रवे तारय स्वासमान स्मात संसार सागरात।
ओम दक्षिणमुखय पंचमुख हनुमते करालबदनाय
नारसिनहाय ॐ हां हीं हूं हॉम ह सकलभितप्रेतदम्नय स्वाहा।
इन मंत्रों का उच्चारण करने से क्या क्या लाभ मिल सकते हैं?
अगर आप हर मंगलवार को सच्ची श्रद्धा के साथ हनुमान जी के ध्यान में हो कर इन मंत्रों का जाप करते हैं तो हनुमान जी की असीम कृपा आप पर होती है। इसके अलावा आप बहुत बड़े से बड़े दुख तकलीफों को टाल सकते हैं। परेशानियों से छुटकारा मिलने में भी आप को बहुत मदद मिलेगी। ऐसा माना जाता है की अगर आप इस दिन मंत्र उच्चारण करने के साथ साथ सच्चे मन से हनुमान जी की विधि वत पूजा करते हैं तो आप को मन चाहा फल प्राप्त करने में भी हनुमान जी काफी मदद करते है। इसलिए आप को इन सभी मंत्रों में से जिस भी मंत्र का उच्चारण करना सबसे आसान लगता है उसका जाप करना शुरू कर देना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि भी आती है।