Rajasthan Heatwave: राजस्थान में भयंकर लू (Rajasthan Heatwave News) चल रही है। राजस्थान में लू चलने के कारण रेड अलर्ट (Red Alert In Rajasthan) जारी है। इसलिए सरकारी अस्पतालों में विशेष सुविधा की गई है। वहीं, लू को लेकर राजस्थान सरकार ने तीन टॉल फ्री नंबर (Rajasthan Heatwave Toll Free Number) जारी किए हैं। किसी को भी लू लगने के कारण हेल्थ समस्या होती है तो वो फौरन लू हेल्पलाइन नंबर (Rajasthan Heatwave Helpline Numbers) पर कॉल कर सकते हैं। सरकार ने एसी एंबुलेंस, आईस पैक, आईस क्यूब की सुविधा रखने को कहा है। ताकि लू लगने वाले मरीजों को किसी तरह की दिक्कत ना हो।
राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। अधिकतर जिलों में भीषण लू चल रही है। इसलिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ये भी कहा है कि पानी और बिजली की आपूर्ति पूरी होनी चाहिए। राजस्थान में बिजली और पानी आपूर्ति के लिए भी हेल्पलाइन नंबर (Rajasthan Water And Electricity Helpline) जारी किए गए हैं।
लू लगने पर इन नंबरों पर करें कॉल (Rajasthan Heatwave Helpline Numbers)
राजस्थान के हेल्थ विभाग ने जानकारी दी है कि लू मरीजों के चिकित्सा सेवाओं से संबंधित कार्यालयों में 24 घंटे कंट्रोल रूम क्रियाशील रहेंगे। आपात स्थिति में नागरिक टोल फ्री नंबर 108, 104 एवं हेल्पलाइन नं. 1070 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इन नंबर पर कॉल करने पर अस्पताल की ओर से सुविधा मिलेगी।
लू मरीजों के लिए अस्पताल में सुविधा
साथ ही राजस्थान के अस्पतालों को ये भी कहा गया है कि लू लगने के मरीजों के लिए बैड आरक्षित रखने, आवश्यक दवा व जांच सुविधाओं एवं पर्याप्त मात्रा में आईस पैक, आईस क्यूब आदि की उपलब्धता रखने के निर्देश। एम्बुलेंस में AC तथा आपात स्थिति में उपचार हेतु आवश्यक दवा एवं उपकरण उपलब्धता सुनिश्चित करें।