Kangana Ranaut News: बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ (Kangana Ranaut Slapped News) मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक सीआईएसएफ जवान ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। ये मामला चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) का बताया जा रहा है, जहां पर CISF की जवान ने कंगना को थप्पड़ मारा है। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने जवान को फौरन रोका और दोनों को अलग किया गया।
गुरुवार को करीब 3-4 बजे के बीच की ये घटना बताई जा रही है। मीडिया को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली कि कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरोपर्ट थीं। उसी दौरान वहां पर खड़ी सीआईएसएफ की जवान ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, थप्पड़ मारने वाली जवान पर एक्शन लिया गया है। मगर कंगना वहीं से घटना के बाद दिल्ली लौट आईं।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को मारा थप्पड़
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर सांसद कंगना रनौत और CISF की महिला जवान के बीच बहस हुई और उसके बाद महिला जवान और कंगना रनौत के बीच बात आगे बढ़ गई। सूत्रों की मानें तो नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी।
यह भी जरूर पढ़ें...
इस मामले को लेकर त्वरित एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला जवान को सस्पेंड किया गया है। साथ ही इस मामले की जांच को लेकर कहा जा रहा है। हालांकि, अचानक से कंगना रनौत पर हमला क्यों किया गया है, इस बात की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
कंगना को CISF जवान ने क्यों मारा थप्पड़?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद महिला जवान गुस्से में आ गई। हालांकि, अभी तक इस मामले पर आरोपी जवान या कंगना कोई बयान नहीं आया है। मगर ये कहा जा रहा है कि कंगना ने किसान आंदोलन के खिलाफ बोला था, शायद इस कारण से वहां पर लोग कंगना से नाराज हैं।