Railway 139 Helpline: गर्मी के साथ ही समर वेकेशन शुरू होने वाले हैं। बहुत से लोग इन छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे होंगे। किसी भी सफर के लिए ट्रेन (Indian Railways) को सबसे सुरक्षित, किफायती और आरामदायक माना जाता है। इसलिए अधिकतर लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। ट्रेन में यात्रा का आनंद लेना वास्तव में एक अद्भुत अनुभव होता है।
ट्रेन से सफर करने का फायदा यह है कि हमें अनेक कई जगह देखने को मिलती है। अपनी यात्रा के दौरान खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं। ट्रेन हमें केवल अपने गंतव्य स्थान तक ही नहीं पहुंचती बल्कि हमें अनुभव से भरपूर और एक मजेदार यात्रा का अनुभव देती है। जिसे हम अपने जीवन भर याद रखते हैं।
हम आज आपको बताएंगे कि आप ट्रेन के सफर को कैसे आसान बना सकते हैं, कैसे सारी सुविधाएं जो हैं, एक क्लिक पर प्राप्त कर सकते हैं।
वैसे हमें ट्रेन में सफर करते वक्त किसी भी चीज की जरूरत होती है, तो हम आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन, कभी ऐसा हो कि हमारा नेट खत्म हो गया हो या फिर किसी को उस वेबसाइट का use करना ना आता हो ऐसी सिचुएशन में वह क्या करें?
ऐसे में हमें थोड़ी समस्या हो सकती थी, लेकिन अब आपको ऐसी किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि अब आपको सारी जानकारी एक नंबर से मिल जाएगी और वह नंबर है 139।
भारतीय रेलवे के हेल्प लाइन नंबर 139 पर आप कॉल या मैसेज करके ट्रेन संबंधी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
रेलवे के 139 नंबर पर मिलेंगी ये सुविधाएं
रेलवे के 139 नंबर कॉल कर आप ट्रेन की लाइव लोकेशन, पीएनआर स्टेटस, टिकट सामान्य तत्काल की उपलब्धता, किराया पता लगा सकते हैं। इसके अलावा सामान्य पूछताछ के लिए आप 139 पर कॉल या मैसेज करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और साथ ही इस नंबर पर आप शिकायत भी कर सकते हैं, और शिकायत की स्थिति के बारे में भी जान सकते हैं।