Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Railway 139: अब एक कॉल पर पता चलेगी ट्रेन की लाइव लोकेशन, नोट कर लें रेलवे का ये नंबर

Railway 139 Call: रेलवे के 139 नंबर कॉल कर आप ट्रेन की लाइव लोकेशन, पीएनआर स्टेटस, टिकट सामान्य तत्काल की उपलब्धता, किराया पता लगा सकते हैं। इसके अलावा सामान्य पूछताछ के लिए आप 139 पर कॉल या मैसेज करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Indian Railway 139 helpline number to get live location of train pnr status

Bharti Sharma
Written by: Bharti Sharma - Sub Editor
3 Min Read

Railway 139 Helpline: गर्मी के साथ ही समर वेकेशन शुरू होने वाले हैं। बहुत से लोग इन छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे होंगे। किसी भी सफर के लिए ट्रेन (Indian Railways) को सबसे सु​रक्षित, किफायती और आरामदायक माना जाता है। इसलिए अधिकतर लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। ट्रेन में यात्रा का आनंद लेना वास्तव में एक अद्भुत अनुभव होता है।

Advertisement

ट्रेन से सफर करने का फायदा यह है कि हमें अनेक कई जगह देखने को मिलती है। अपनी यात्रा के दौरान खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं। ट्रेन हमें केवल अपने गंतव्य स्थान तक ही नहीं पहुंचती बल्कि हमें अनुभव से भरपूर और एक मजेदार यात्रा का अनुभव देती है। जिसे हम अपने जीवन भर याद रखते हैं।

Ayodhya Train List: राजस्‍थान से अयोध्‍या के लिए रेलवे ने चलाई स्‍पेशल ट्रेनें, यहां देखें अयोध्‍या जाने वाली ट्रेनों की सूची

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

हम आज आपको बताएंगे कि आप ट्रेन के सफर को कैसे आसान बना सकते हैं, कैसे सारी सुविधाएं जो हैं, एक क्लिक पर प्राप्त कर सकते हैं।

वैसे हमें ट्रेन में सफर करते वक्त किसी भी चीज की जरूरत होती है, तो हम आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन, कभी ऐसा हो कि हमारा नेट खत्म हो गया हो या फिर किसी को उस वेबसाइट का use करना ना आता हो ऐसी सिचुएशन में वह क्या करें?

Advertisement

ऐसे में हमें थोड़ी समस्या हो सकती थी, लेकिन अब आपको ऐसी किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि अब आपको सारी जानकारी एक नंबर से मिल जाएगी और वह नंबर है 139।
भारतीय रेलवे के हेल्प लाइन नंबर 139 पर आप कॉल या मैसेज करके ट्रेन संबंधी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रेलवे के 139 नंबर पर मिलेंगी ये सुविधाएं

रेलवे के 139 नंबर कॉल कर आप ट्रेन की लाइव लोकेशन, पीएनआर स्टेटस, टिकट सामान्य तत्काल की उपलब्धता, किराया पता लगा सकते हैं। इसके अलावा सामान्य पूछताछ के लिए आप 139 पर कॉल या मैसेज करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और साथ ही इस नंबर पर आप शिकायत भी कर सकते हैं, और शिकायत की स्थिति के बारे में भी जान सकते हैं।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Avatar photo
Sub Editor
Follow:
भारती शर्मा पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। अपने कार्य क्षेत्र रहते हुए उन्होंने धर्म-कर्म, पंचांग, ज्योतिष, राशिफल, वास्तु शास्त्र, हस्तरेखा व समुद्र शास्त्र जैसे विषयों पर लेखन किया हैं। इसके अलावा उनको लोकल और ग्राउंड रिपोर्टिंग का भी अनुभव हैं। फिलहाल भारती शर्मा 89.6 एफएम सीकर में आरजे की पद संभालते हुए सीकर अपडेट शो का संचालन करती हैं और बतौर ज्योतिष शास्त्र लेखन कर रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link