Ghar Ki Tijori -हनुमान जी की पूजा और आराधना करने से आपके जीवन के सारे संकट दूर हो सकते हैं। चैत्र महीने की पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है। हनुमान जी के प्रतीकों को घर में लाना काफी शुभ माना जाता है। अगर आप अपनी तिजोरी में हनुमान जी की इस चीज को रख लेते हैं तो आपको हर चीज में सफलता प्राप्त हो सकती है। आइए जान लेते हैं कौन सी है वह चीज।
हनुमान जयंती के दिन घर में तिजोरी में रखें गदा
हनुमान जी का अस्त्र गदा ही है। गदा को हनुमान जी के तेज और उनकी दिव्य शक्तियों का प्रतीक माना जाता है। गदा को घर में रखना काफी शुभ होता है। अगर पूरे विधि विधान से इसकी स्थापना आप घर की तिजोरी में करते हैं तो यह और भी अधिक शुभ माना जाता है। आप छोटे साइज की गदा को अपने घर में रख सकते हैं और इससे हनुमान जी की कृपा आप के घर पर और घर के सभी सदस्यों पर बनी रहती है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Rajasthan Weather Update: दौसा-सीकर में ठंड बढ़ी, 27 अक्टूबर को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें खास सूचना
Vastu Tips-वास्तु एक्सपर्ट्स से जानें कि आप को घर में लोहे के बर्तनों को कहां रखना चाहिए?
ऐसा माना जाता है की घर की तिजोरी में हनुमान जी की गदा रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर जाती हैं। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहती है और बुरी शक्तियां आपसे काफी दूर भागती हैं।
अगर आप आर्थिक समस्याओं और धन बाधा का सामना कर रहे हैं तो घर में तिजोरी में गदा रखने से दरिद्रता भी दूर होती है और घर में चल रही तंगी खत्म होने लगती है।
तिजोरी में गदा रखने से घर में या घर के सदस्यों पर आने वाली बाधा या संकट टल जाता है। अगर घर के किसी सदस्य पर कुंडली का कोई दोष है तो वह भी ऐसा करने से दूर होता है। ऐसा करने से शनि की अशुभता भी दूर होती है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






