Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4: देशभर में 8500 स्क्रीन्स पर रिलीज फिल्म Kalki 2898 AD ने रिलीज के दो दिन भले रुलाए लेकिन वीकेंड पर बंपर कमाई की है। एक्टर प्रभास की बाहुबली फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड भी टूटा है।
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4: चार दिन में कल्कि मूवी का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कल्कि मूवी भारत के 8500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इसने चार चौथे दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के पार हो गई है।
टूटा बाहुबली फिल्म का रिकॉर्ड (Kalki 2898 Break The Bahubali Box Office Record)
कल्कि 2898 एडी के निर्माताओं ने रविवार को बताया कि कल्कि अब तक की पांचवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगु मूवी बन गई है, जो बाहुबली द कन्क्लूजन, RRR, सालार पार्ट 1 और बाहुबली द बिगिनिंग से आगे है। इस तरह प्रभास ने अपनी ही फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
यह भी जरूर पढ़ें...
कल्कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Kalki 2898 AD Box Office Collection Opening Day)
तेलुगु- 65.8 करोड़ रुपए
तमिल- 4.5 करोड़ रुपए
हिंदी- 22.5 करोड़ रुपए
कन्नड़- 0.3 करोड़ रुपए
मलयालम- 2.2 करोड़ रुपए
घरेलू बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे पर फिल्म ने पांच भाषाओं में कुल 95.3 करोड़ रुपये कमाए।
कल्कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 2)
तेलुगु- 25.65 करोड़ रुपए
तमिल- 3.5 करोड़ रुपए
हिंदी- 22.5 करोड़ रुपए
कन्नड़- 0.35 करोड़ रुपए
मलयालम- 2 करोड़ रुपए
बता दें, कल्कि फिल्म की कमाई में दूसरे दिन गिरावट देखी गई। शुक्रवार को फिल्म ने 5 भाषाओं में कुल करीब 54 करोड़ रुपए कमाए हैं। दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कल्कि 2898 एडी की कमाई 149.3 करोड़ रुपए हुई है। इस हिसाब से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कल्कि ने 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की।