Rajasthan Rain Alert: मौसम विभाग केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) ने बुलेटिन में राजस्थान के 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert In Rajasthan) जारी किया गया है। इन इलाकों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
शनिवार को मौसम विभाग केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) ने बताया कि राज्य के करीब 14 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात व मेघगर्जन और तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। इन जिलों में लोगों को खराब मौसम में सावधान रहने की जरूरत है।
राजस्थान के 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert In Rajasthan)
जयपुर के मौसम विभाग ने बताया है कि सीकर, जयपुर शहर, जयपुर, दौसा, अजमेर, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बारां, भीलवाड़ा, झालावाड़ा, चितौड़गढ़, चुरू, हनुमानगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात व मेघगर्जन और तेज सतही हवाएं चल सकती हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...

सीकर में बारिश को लेकर अपडेट (Sikar Rain Alert)
सीकर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर उमस से लोगों को राहत मिल रही है। यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात व मेघगर्जन और तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। साथ ही ऐसे मौसम में पेड़ों के नीचे या कच्चे मकान में खतरा है।
इन इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rainfall)
बताया जा रहा है कि उत्तरी बंगाल खाड़ी व बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनता दिख रहा है। मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति में ही है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान के दौसा में बाढ़ जैसी स्थिति (Flood In Dausa)
राजस्थान के दौसा में इस बार जमकर बारिश होती दिख रही है। यहां पर लगातार भारी बारिश होने के कारण बाढ़ के हालात हो गए हैं। ग्रामीण इलाकों में लबालब पानी भरा हुआ है और खेत के अलावा सड़क भी डूबे हैं। इस कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






