Rajasthan News, RSMSSB CET Exam Center: राजस्थान सीईटी परीक्षा यानी सामान्य पात्रता परीक्षा (CET 2024 Exam Date) को लेकर बड़ी राहत भरी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बताया है कि ज्यादातर छात्रों को अब अपनी परीक्षा अपने ही जिले में देने का मौका मिलेगा।
सीकर और झुंझुनू जिलों को छोड़कर, अन्य सभी जिलों के अभ्यर्थी को उसके ही जिले में सेंटर दिया जाएगा। जिससे उन्हें यात्रा का तनाव कम होगा और परीक्षा की तैयारी करने में सहूलियत मिलेगी। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने इस योजना को पूरा करने में जिला अधिकारियों और कर्मचारियों के काम की तारीफ की है। बता दें कि राजस्थान सीईटी परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित होगी।
इस साल CET में बहुत ज्यादा छात्रों ने भाग लेने के लिए आवेदन किया है। 18,63,082 छात्रों ने सीनियर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जो पिछले साल के 16 लाख आवेदनों से काफी ज्यादा है। हालांकि, पिछले साल परीक्षा में केवल 12 लाख छात्र ही शामिल हुए थे। आवेदन में इतना इजाफा बताता है कि राजस्थान में सरकारी नौकरी पाना कितना मुश्किल है और CET कितनी महत्वपूर्ण परीक्षा है। यह परीक्षा 12 अलग-अलग तरह की नौकरियों के लिए दरवाजे खोलती है, जो कई सरकारी विभागों में हैं।
CET का मकसद राज्य के कई प्रमुख सेवाओं में पदों को भरना है, जिसमें राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा, राजस्थान अल्पसंख्यक मामले अधीनस्थ सेवा, राजस्थान सचिवालय, राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय और कई और महत्वपूर्ण विभागों में क्लर्क और सहायक के पद शामिल हैं। CET में कम से कम 40% अंक पाने वाले छात्र ही इन पदों के लिए योग्य माने जाते हैं, जो इस परीक्षा को इन सरकारी नौकरियों के लिए एक प्रवेश द्वार बनाती है।
अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि सीकर और झुंझुनू के छात्रों को अभी भी जयपुर जाकर परीक्षा देनी पड़ सकती है। फिर भी, बोर्ड ने कोशिश की है कि ज्यादातर छात्र अपने ही जिले या आस-पास ही परीक्षा दे सकें, जिससे परीक्षा की प्रक्रिया आसान हो जाए।
CET में पास होने पर मिलने वाली नौकरियों में फॉरेस्टर, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जूनियर सहायक, कांस्टेबल और राज्य के कई प्रमुख सेवाओं में कई और पद शामिल हैं। CET के जरिए मिलने वाले इन नौकरी के बहुत सारे मौकों से पता चलता है कि राजस्थान में यह परीक्षा कितनी महत्वपूर्ण है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert