Rajasthan Rain News: राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather Update) एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। भीषण गर्मी के बीच बरसात की खबर (Rajasthan Rain News) आई है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) ने कहा है कि दो दिन तक बारिश होगी। गुरुवार को खबर आई है कि राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय दिख रहा है। इस कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना दिख रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 31 मई से दो जून तक बारिश हो सकती है। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर में बारिश हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने मेघगर्जन और आंधी की चेतावनी भी दी है। इस बारिश से इन इलाकों में तापमान गिर सकता है। साथ ही लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है।
तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, “पिछले 24 घंटों में राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज़ की गई है। अधिकतम तापमान फतेहपुर में 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हीट वेव का दौर पिछले 24 घंटों में उत्तर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में ही दर्ज़ किया गया है। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज़ होगी…”
राजस्थान का ये गांव 55 डिग्री पर तप रहा था
मीडिया रिपोर्ट्मस की मानें तो, भारत-पाक सीमा पर स्थित जोधपुर जिले के लोहावट में पाल गंगाणा रोड स्थित एक घर में अधिकतम तापमान डिजिटल तापमापी से मापने पर 45 डिग्री दिखा और जब घर से बाहर खुले धूप में तापमान मापा गया तो 55.8 डिग्री तापमान देखने को मिला। इस भयंकर गर्मी में वहां के लोगों का जीना मुहाल हो रखा है।
‘जल’ गया था थर्मामीटर
खासकर, भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तापमान हाई देखने को मिल रहा है। रेगिस्तान वाले इलाकों के कारण यहां का तापमान अधिक है। एक जगह पर जब थर्मामीटर धूप में रखा गया तो वो काला पड़ गया। ऐसे में सोचिए, इंसान किस हाल में जी रहा है। वहीं, राजस्थान में बीएसएफ के जवान में बालू में पापड़ सेंक दिया।