David Johnson Death: भारतीय क्रिकेटर्स को एक खबर ने झकझोर कर रख दिया है। भारत के एक पूर्व तेज गेंदबाज David Johnson ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान गंवा दी। इस कारण सभी क्रिकेटर सदमा में हैं। ये भारतीय क्रिकेट के बहुत बुरी खबर है। बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने भी शोक प्रकट किया है।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अधिकारी की जानकारी के मुताबिक, डेविड जॉनसन चौथी मंजिल से गिर गए जिसके कारण मौत हो गई। डेविड जॉनसन 52 वर्ष के थे। उनके मौत पर तमाम बड़े क्रिकेटर्स ने शोक प्रकट किया है।
अनिल कुंबले ने लिखा- बहुत जल्दी चले गए “बेनी”
अनिल कुंबले ने शोक प्रकट कर पोस्ट शेयर किया है, “मेरे क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ, उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. बहुत जल्दी चले गए “बेनी”। बता दें, कपिल देव, गौतम गंभीर सहित तमाम क्रिकेटर्स डेविड जॉनसन को लेकर शोक प्रकट किए हैं।
डेविड जॉनसन का परिवार (David Johnson)
52 वर्षीय मृत डेविड जॉनसन के फैमिली के लोग भी सदमे में हैं। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। डेविड जॉनसन की मौत को लेकर उनकी फैमिली की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
रद्द हुई UGC NET 2024 परीक्षा, जानिए कारण और दुबारा कब होगा NET Exam?
डेविड जॉनसन का क्रिकेटर करियर
साल 1996 में डेविड ने दो टेस्ट मैच खेले थे। उस दौरान उन्होंने तीन विकेट लिए थे। घरेलू क्रिकेट करियर में उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 125 विकेट लिए। डेविड के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने चार बार पांच विकेट और एक बार दस विकेट लिया था जिसको लेकर खूब वाहवाही हुई थी।