KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालयों को सरकारी विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। देश में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या करीब 1254 हैं। वहीं, 3 केंद्रीय विद्यालय विदेशों में भी हैं। केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होने वाली है।
KVS Admission 2024 के लिए कैसे करें Online रजिस्ट्रेशन
KVS ने पूरे भारत में कक्षा 1 के लिए एक टेस्टिंग पोर्टल जारी किया है। पहली कक्षा में एडमिशन के लिये अभिभावक को kvsanhathan.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्याख रखें कि आपको kvsonlineadmission.Kvs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन नहीं करना है।
KVS Admission 2024 के लिए विद्यार्थी की उम्र कितनी होनी चाहिये?
केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु कम से कम 6 साल होनी चाहिये।
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2024-25 के लिए आवश्यक दस्तावेज (KVS Admission 2024 Documents Required)
-जन्म प्रमाण पत्र
-बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
-निवास प्रमाण
-एससी / एसटी / ओबीसी प्रमाण पत्र
-ईडब्ल्यूएस/बीपीएल प्रमाणपत्र
-सिंगल गर्ल चाइल्ड के मामले में एक हलफनामा
-कर्मचारी सेवा प्रमाण पत्र
-दादा-दादी के साथ बच्चे के माता-पिता के संबंध का
केंद्रीय विद्यालयों में कौनसे स्टूडेंट निःशुल्क अध्ययन कर सकते है? (KVS 2024 free Admissions)
1-एकल पुत्री अवस्था में।
2- एससी, एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स को भी 9वीं कक्षा से ट्यूशन फीस जमा नहीं करनी होती है
3- केवीएस में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों की ट्यूशन फीस माफ नहीं है, लेकिन ये कर्मचारी अपने विभागों से रीइंबर्समेंट ले सकते हैं।
4- 9वीं कक्षा से किसी भी वर्ग की लड़की की 12 कक्षा तक फीस नहीं लगती है।
5- RTE के तहत 25% सीटों पर बिना ट्यूशन फीस दाखिला मिल सकता है, जिसमे फॉर्म की फीस मात्र 25 रूपये होती है।
6- पैरा मिलिट्री और भारतीय सेना के जवानों के बच्चों के लिए अलग-अलग नियमों के तहत उनके बच्चों को केवीएस में मुफ्त पढ़ाई का लाभ मिलता है।