Ad image
सीकर का मौसम

Is Poonam Pandey Still Alive: दो दिन तक मरने का नाटक करने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे के जिंदा होने का सच क्या है?

- Advertisement -
Sun May 18, 8:19 pm Sikar
37.42°
🌧 बारिश: 0 mm | 💧 ह्यूमिडिटी: 20% | 🌬 हवा: 3.75 km/h
Powered By: 89.6 FM Sikar

Is Poonam Pandey Still Alive: मरने के बाद जिंदा होने की बात कहानियों तो सुनकर रखी हैं। लेकिन, इन दिनों एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey death mystery) ने कुछ ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया (Poonam Pandey Social Media) पर रची, जिससे हर कोई शॉक्ड, हैरान और परेशान है। क्या पूनम पांडे जिंदा है?

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor

Is Poonam Pandey Still Alive: मरने के बाद जिंदा होने की बात कहानियों में तो सुनकर रखी हैं। लेकिन, इन दिनों एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey death mystery) ने कुछ ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया (Poonam Pandey Social Media) पर रची, जिससे हर कोई शॉक्ड, हैरान और परेशान है।

शायद पूनम पांडे की मौत (Poonam Pandey Update) की खबर ने फैंस को उतना शॉक्ड नहीं किया होगा, जितना आज उनको जिंदा देखकर लोग हुए होंगे!! भले ही इसके पीछे का मकसद कुछ भी रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स पूनम पांडे के जिंदा होने पर शुक्र मनाने की जगह उनको जमकर कोस रहे हैं। और कोसे भी क्यों ना? भला मौत का कैसा मजाक? चलिए जानते हैं दो दिन तक मरने का नाटक करने वाली पूनम पांडे के जिंदा होने का सच क्या है। आखिर क्यों एक्ट्रेस पूनम पांडे ने यह मरने का भद्दा नाटक रचाया।

- Advertisement -

पूनम पांडे ने क्यों रचाया मरने का नाटक? (Poonam Pandey death or alive)

एक्ट्रेस पूनम पांडे के इंस्टाग्राम (Poonam Pandey Instagram) पर शनिवार को एक वीडियो (Poonam Pandey Video) पोस्ट आया, जिसमें लिखा था- मैं जिंदा हूं…। वीडियो में खुद पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबरों पर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैं मरी नहीं जिंदा हूं….। एक्‍ट्रेस पूनम पांडे ने जिंदा होने का सबूत देते हुए अपनी मौत की खबर को झूठा बताया। साथ में पूनम पांडे ने यह भी बताया कि उन्होंने मौत का नाटक क्यों रचा था।

यह भी जरूर पढ़ें...

एक्ट्रेस ने लिखा, “मैं आप सभी के साथ कुछ जरूरी बात शेयर करना चाहती हूं कि मैं यहां हूं, जिंदा हूं। सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है, लेकिन दुख की बात ये है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जिन्हें इस बीमारी से निपटने के बारे में जानकारी नहीं थीं। सर्वाइकल कैंसर से बचाव पॉसिबल है। बस इसके लिए एचपीवी वैक्सीन और जल्द डिटेक्शन टेस्ट जरूरी हैं। आइए क्रिटिकल अवेयरनेस के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि हर महिला को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सूचित किया जाए।

- Advertisement -

जबकि एक दिन पहले एक्‍ट्रेस के पर्सनल इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट के जरिए उन्‍हीं के मैनेजर ने पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से दर्दनाक मौत की सूचना दी थी। जिसके बाद मनोरंजन जगह में शोक की लहर फैल गई।

किसी को नहीं हो रहा था यकीन

पूनम पांडे की मौत की खबर के बाद किसी को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा था। क्योंकि, मौत की खबर आने के इतने घंटे बाद भी ना तो उनके किसी परिवार का बयान आया ना ही किसी डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की। ना उनकी डेड बॉडी को लेकर कोई जानकारी दी। ऐसे में उनकी मौत की खबर पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा था। लोग इसे केवल पब्लिसिटी स्टंट मान रहे थे। क्योंकि, पूनम पांडे ने पहले भी सोशल मीडिया में छाये रहने के लिये काफी पब्लिसिटी स्टंट किया था। जिस कारण उनको यूट्यब ने भी बैन कर दिया था।

- Advertisement -
हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Rupali kumawat
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in