Ad image
सीकर का मौसम

Rajasthan Swine Flu Update: राजस्थान के 10 जिले चपेट में, डॉक्टर ने बताए बचने के उपाय

- Advertisement -
Sun May 18, 11:02 pm Sikar
35.88°
🌧 बारिश: 0 mm | 💧 ह्यूमिडिटी: 25% | 🌬 हवा: 6.17 km/h
Powered By: 89.6 FM Sikar

Rajasthan Swine Flu Update: राजस्थान में स्वाइन फ्लू को लेकर बड़ी खबर आ रही है। राज्य में स्वाइन फ्लू के मामले में तेजी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि अबतक 10 जिलों में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

Rajasthan Swine Flu Update: राजस्थान में स्वाइन फ्लू को लेकर बड़ी खबर आ रही है। राज्य में स्वाइन फ्लू के मामले में तेजी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि अबतक 10 जिलों में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं। जयपुर में सबसे अधिक 17 केस देखने को मिल रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचने के सलाह दिए जा रहे हैं। साथ ही लोगों के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइन भी जारी की गई है। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए इन बातों को फॉलो करके इससे खुद को बचाया जा सकता है।

स्वाइन फ्लू के कहां कितने मामले

ANI एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर में 17, श्रीगंगानगर में 21 सक्रिय सामने आ चुके हैं। राज्य के 10 जिलों में लेप्टोस्पायरोसिस के 32 केस जांच में मिलने की पुष्टि की गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं। इसलिए लोगों से बचाव के लिए कहा जा रहा है।

- Advertisement -

मास्क पहनना जरूरी- राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक

मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने कहा है कि शुक्रवार को हमने 424 टेस्ट किए थे, जिनमें से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव देखने को मिल रही है। ये सभी 7 माइल्ड लक्षण वाले मरीज हैं, जिनका इलाज घर पर रहकर किया जा सकता है।

यह भी जरूर पढ़ें...

निदेशक के अनुसार इस तरह की समस्या से बचने के लिए मास्क पहनना चाहिए। बेकार की यात्रा करने से बचना चाहिए। अगर हल्की-फुल्की समस्या भी हो रही है तो जांच करानी चाहिए। लेप्टोस्पायरोसिस के बारे में उनका कहना था कि ये चूहों के मल-मूत्र से फैलता है। इसलिए घर में साफ-सफाई रखें। अगर चूहें तो साफ-सफाई का ख्याल अधिक रखें। संक्रमण से बचने के लिए कम से कम लोगों से मिलें।

- Advertisement -
हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in