Aadhar Card Address Change: आधार कार्ड में कई बार पता बदलने की जरूरत होती है। अगर आप भी आधार में एड्रेस चेंज (Address Change In Aadhar Card) कराना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी जान लें।
कैसे करें आधार कार्ड के पते में बदलाव | Address Change In Aadhar Card
आधार कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके माध्यम से हम अपने जरूरी कार्य करते हैं। यह आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ के रूप में भी बहुत काम आता हैं। यह 12 डिजिट का ऐसा कार्ड है जो प्रत्येक भारतीय नागरिक का अलग होता है। जिसके माध्यम से बहुत सारे सरकारी स्कीमों का फायदा आपको मिल सकता है।
Adhar card address change- पहले बिना किसी एड्रेस प्रूफ के व्यक्ति आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करवा लिया करते थे, यह उनके लिए सही था जो की पैतृक स्थान या फिर मूल निवास से दूर रहते थे। परंतु अब यह सर्विस बंद हो गई है तो इस सर्विस के बंद हो जाने पर लोगों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि UIDAI ने एक लिस्ट जारी की हैं जिसमे 32 प्रकार के दस्तावेज जारी किए हैं जिनके माध्यम से पते को बदलवाया जा सकता है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
ऑनलाइन पता बदलने की प्रक्रिया क्या है? How to change address in Aadhar card online
- UIDAI की वेबसाइट पर जाये।
- वहां से my aadhar option पर जाएं।
- वहां update adhar पर क्लिक करें।
- तत्पश्चात आपके सामने आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल open हो जाएगा।
- अब procced to aadhar card पर तो क्लिक करें।
- अपने 12 नंबर के आधार कार्ड नंबर और कैप्चा अंकित करें।
- इसके बाद वन टाइम पासवर्ड के ऊपर क्लिक करें।
- इसमे अपने नए पते की जानकारी भर दें।
- अब आपको अपना पता बदलवाने के लिए उपलब्ध पते के लिए एड्रेस दस्तावेज अपलोड करना होगा।
- सारे विवरण को सही से पढ़ ली तथा ₹50 नॉन रिफंडेबल फीस का भुगतान करें।
- अब आपको एक SRN Number मिलेगा, इसे Save कर लें।
- UIDAI के पास आपका आधार एड्रेस बदलने की रिक्वेस्ट आएगी और 1 महीने के अंदर आपका आधार का पता अपडेट हो जाएगा।
आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाने के लिए कौन सा एड्रेस प्रूफ दस्तावेज चाहिए होगा | aadhar card address change documents
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- राशन कार्ड
- विकलांगता कार्ड ( अगर लागु हो तो )
- मनरेगा जॉब कार्ड
- बिजली या टेलीफोन बिल
- बीमा पॉलिसी
- गैस कनेक्शन पासबुक आदि।
- आधार कार्ड में पता अपडेट की प्रक्रिया कैसे चेक करें
- सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- फिर My Adhar के तहत दिए गए आधार अपडेट स्टेटस चेक पर क्लिक करें।
- SRN नंबर डालकर कैप्चा कोड दर्ज करें।
- फिर आपको आधार अपडेट की स्थिति प्राप्त हो जाएगी।