Sikar News: सीकर में अतिक्रमण (Encroachment In Sikar) हटाने के लिए प्रशासन को बुलडोजर चलाना पड़ा। सीकर के नटराज होटल (Bulldozer On Natraj Hotel) पर रविवार की सुबह 6 बजे से कार्रवाई की गई। यहां पर नटराज होटल का 15 फुट हिस्सा तोड़ा गया। साथ ही आसपास के दुकानों को भी हटा दिया गया। इससे यहां पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। मगर अतिक्रमण हटाओ अभियान में केवल होटल नजराज नहीं है, इसके अलावा भी कई दुकानें हैं जो तोड़ी जाएंगी। आइए जानते हैं कि और कहां पर प्रशासन कार्रवाई कर सकता है।
जानिए क्यों टूटा नटराज होटल?
सीकर के पुराने नटराज होटल को तोड़ने को लेकर प्रशासन का कहना है कि होटल का कुछ हिस्सा सड़क की जमीन पर बना था। इस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। साथ ही यहां पर जाम की समस्या हो रही थी। इस कारण होटल को तोड़ा गया। साथ ही जब कोर्ट ने नटराज होटल के मालिक से कागजात मांगे तो वो जमा नहीं किए गए, इस कारण कोर्ट ने तोड़ने का फैसला दिया था। जान लें, प्रशासन की ओर से नोटिस जारी करने के बाद भी होटल की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया इसलिए बुलडोजर चलाने की भी नौबत आई।
यह भी जरूर पढ़ें...
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
नटराज होटल के मालिक ने कहा ये दादागिरी है
होटल के मालिक व कांग्रेस नेता विष्णु अग्रवाल का कहना है कि होटल रजिस्ट्री जमीन पर बनी है। इसे बनाने के लिए परमिशन ली गई थी। विष्णु अग्रवाल का कहना है कि ये कार्ररवाई दादागिरी है। उन्होंने ये भी बताया कि डाक बंगला से बजरंग काटा तक सड़क है ही नहीं।
होटल मालिक और दुकानदारों में आक्रोश
प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर होटल मालिक और दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर आक्रोश जताया। जान लें कि अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, एसडीम जय कौशिक सहित शहर कोतवाली, उद्योग नगर व दादिया थाना का पुलिस जाब्ता भी मौजूद था।
सीकर कलेक्ट्रेट मार्ग पर और टूटेंगे होटल व दुकान
जानकारी के मुताबिक, कलेक्ट्रेट मार्ग पर एक और होटल प्रशासन की नजर में है। इसको लेकर कोर्ट के फैसले का इंतजार है। साथ ही सीकर शहर के प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाने की सूची लंबी है। सीकर के प्रमुख मार्गों से 14 जगहों से अतिक्रमण हटाने का प्लान है। नगर परिषद व संबंधित विभाग की ओर से सूची तैयार कर ली गई है। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि शहर में करीब 60 से अधिक जगहों पर अतिक्रमण है जहां पर प्रशासन कार्रवाई कर सकता है।
ये पढ़ें- 70 मकानों पर चले बुल्डोजर, आया राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला, जानिए अब आगे क्या होगा?
सीकर में क्यों हटाया जा रहा है अतिक्रमण?
जिला प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि शहर में जाम की समस्या बहुत अधिक हो गई है। इससे आम जनों की काफी दिक्कत हो रही है। साथ ही इस कारण सड़क दुर्गघटना भी देखने को मिल रही है। इसलिए सड़कों के चौड़ीकरण करने हेतु अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।