Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा विभाग की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। जहां छात्रों को पेड़ लगाने पर एक्सट्रा मार्क्स दिए जाएंगे। ये राजस्थान के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब छात्रों को वृक्षारोपण और उसकी देखभाल करने के लिए अतिरिक्त अंक मिलेंगे। इस तरह से ये अंक कई छात्रों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
राजस्थान के किस कक्षा के छात्र को कितना मिलेगा अंक
कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों को कुल 10 अंक मिलेंगे
यह भी जरूर पढ़ें...
कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को 7 अंक मिलेंगे
बता दें, केंद्र सरकार द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया गया था। जिसे आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग में इसे लागू करवाया और छात्रों को और अभिभावकों को भी पेड़ लगाने का अनुरोध किया था। शिक्षा विभाग ने वृक्षारोपण और उसकी देखभाल करने के लिए छात्रों को अतिरिक्त अंक देने का फैसला किया है. वहीं अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को अलग-अलग अंक दिये जाएंगे।
क्या है ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान
- ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।
- इस अभियान का मकसद मां के सम्मान में पेड़ लगाना है।
- इस अभियान की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस पर हुई थी।
- प्रधानमंत्री ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाया था।
- इस अभियान के तहत औषधीय प्रजाति के पौधे जैसे हर्रा, पुत्रन्जीवा, आंवला, नीम, रीठा, चित्रक, काला सिरस, और बहेड़ा जैसे पौधे लगाए जाते हैं।
- शहरी इलाकों में छायादार पेड़ जैसे बरगद, पीपल, मौलश्री, कदम, पेल्ट्राफ़ार्म, गुलमोहर, करंज, अशोक, और अर्जुन के पेड़ लगाए जाते हैं।
- इस अभियान के तहत, हर जिले में सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधि नेतृत्व करते हैं।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert