Online Fraud Alert: आज के डिजिटल युग में हमारी ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन होता जा रहा है। चाहे खरीदारी हो, भुगतान करना हो या हॉस्पिटल अपॉइंटमेंट बुक करना हो, हर काम अब कुछ ही क्लिक में हो जाता है। ऑनलाइन सेवाएं हमारी सहूलियत के लिए बनाई गई हैं, लेकिन इनके साथ साइबर ठगी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
साइबर ठग हमेशा एक कदम आगे रहते हैं। जब तक हम एक स्कैम को पहचानकर उससे बचने के उपाय करते हैं, तब तक दूसरा स्कैम तैयार हो जाता है। आजकल साइबर ठगी के नए तरीकों में से एक है हॉस्पिटल अपॉइंटमेंट के नाम पर फिशिंग पेज बनाना।
आज के समय मे हर चीज ऑनलाइन होने लगी है और ऑनलाइन हमारी सहूलियत के लिए है लेकिन हमने अक्सर देखा है साइबर ठगी हमसे एक कदम आगे है। हम किसी स्कैम के ऊपर काम करते हैं तब तक हम देखते हैं कि दूसरा स्कैम तैयार हो गया है। इसी कड़ी के अंदर हम यह देखते हैं कि आजकल हॉस्पिटल अपॉइंटमेंट के नाम पर एक फिशिंग पेज बनाकर साइबर ठग रहे हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
किस तरह अस्पताल ऐप के जरिए हो रही है ठगी –
-साइबर ठग डॉक्टर या अस्पताल का एक फिशिंग पेज बनाते हैं।
-विज्ञापन या Vlog इंजन का दुरूपयोग करके फेक पेज और फेक नम्बर प्रमोट करते हैं।
-अप्वाइंटमेंट बुकिंग के नाम पर नकली ऐप डेवलप करते हैं।
– उपभोक्ता द्वारा कार्ड डिटेल डालते ही उसका बैंक खाता साफ हो जाता है।
इस तरह की समझदारी से बनेगा ऑनलाइन सुरक्षा का घेरा-
– सर्च इंजन या विज्ञापन में आने वाली साइट की जांच करें।
– अपॉइंटमेंट चाहिए तो किसी अन्य माध्यम से डॉक्टर या अस्पताल की जानकारी क्रॉस चेक करें।
– कोई Apk. फ़ाइल या अंजान एप डाउनलोड ना करें।
– अपने बैंक कार्ड की जानकारी किसी भी प्लेटफार्म पर साझा ना करें।
-साइबर अपराध की रिपोर्ट तुरंत cybercrime.gov.in पर करें।
– या फिर 1930 पर कॉल करके अपनी complain रजिस्टर कराएं।