NEET UG Hearing: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर सुनवाई जारी है। सीजेआई ने कहा कि कहा कि पूरे देश में परीक्षा रद्द की जाए या सीकर के लिए परीक्षा रद्द किया जाए? इसको लेकर सुनवाई जारी है।
सोमवार को देश के सर्वोच्च न्यायालय में नीट पेपर लीक मामले को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है। इस सुनवाई के दौरान सीकर का जिक्र भी हो रहा है। इस हिसाब से उम्मीद ये भी है कि सीकर में हुए नीट पेपर को रद्द कर दिया जाए।
4 मई की रात आंसर रटाया गया- सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता
इस केस पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि अमित आनंद मिडिलमैन है। वो 4 मई की रात को छात्रों को एकत्रित कर रहा था। नितेश कुमार मौके पर मौजूद था, जहां पेपर सुबह मिला और छात्रों को आंसर याद (रटाया) कराया गया।
पेपर 5 मई से पहले लीक हुआ था- सीजेआई डी. वाई चंद्रचूड़
इस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि बयानों के आधार पर ये लगता है कि पेपर 5 मई से पहले लीक हुआ था, क्योंकि छात्रो को पेपर रटाया जा रहा था। अगर सीजेआई और सॉलिसिटर की बातों को माना जाए तो ये साफ हो चुका है कि पेपर लीक हुआ है।
नीट पेपर लीक में सीकर का जिक्र
सुनवाई के दौरान CJI ने कहा कि यदि खामियां हैं, तो हम उसे दूर करेंगे। मूल रूप से आपने हजारीबाग, पटना, बहादुरगढ़ में कुछ खामियों पर ध्यान केंद्रित किया है, लेकिन आप एक प्रणालीगत विफलता कहां दिखाते हैं? इस पर वकील हुड्डा ने कहा कि सीकर, महेंद्रगढ़ जैसी जगहों पर ओएमआर शीट में हेरफेर किया जा रहा है। निजी निरीक्षकों के पास 5.20 के बाद ओएमआर शीट होती हैं। उन्हें शीट भरने और 3 घंटे के बाद सिटी सेंटर में जमा करने से क्या रोकता है? उन्हें सरकारी कॉलेज नहीं मिलेगा, लेकिन आरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रभावी रूप से केवल 25000 सीटें ही उपलब्ध हैं।
सीकर में 8 छात्र 700 से ऊपर
सीजेआई ने एसजी से पूछा कि क्या छात्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान कभी भी कोई दस्तावेज दिखा सकता है कि वह उस पते का निवासी है? सीजेआई- अब तक हमने हजारीबाग, झज्जर, सीकर से निपटा है।
वकील हुड्डा कहते हैं कि अब कृपया राजकोट का डाटा देखें। राजकोट में एक स्टेशन ऐसा है, जहां 12 छात्र 700 से ऊपर हैं। 115 छात्र 650 से अधिक अंक वाले हैं। सीकर में 8 छात्र 700 से ऊपर हैं। 69 छात्र 650 से ऊपर हैं। सिटी कोऑर्डिनेटर इन स्कूलों के मालिक हैं। ये निजी स्कूल हैं। निरीक्षक इन स्कूलों के कर्मचारी हैं। इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि ये शिक्षक कोटा और सीकर के कोचिंग सेंटरों से मिले हुए हैं।
सीजेआई ने पूछा कि क्या सिटी कोऑर्डिनेटर सरकारी कर्मचारी हैं? एनटीए ने जवाब दिया कि सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल हैं।
CBI ने गिरफ्तार किए राजस्थान से आरोपी
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, नीट पेपर लीक केस में सीबीआई (CBI) ने हाल ही में 3 और आरोपियों को अरेस्ट किया है। जिसमें पेपर लीक गैंग का किंगपिन शशि कांत पासवान भी शामिल है। शशि कांत हजारीबाग से पेपर चोरी करने वाले पंकज और गिरफ्तार रॉकी से जुड़ा हुआ है।
इसके अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो आरोपी पेपर सॉल्वर भी बताए जा रहे हैं। आरोपी कुमार मंगलम राजस्थान के भरतपुर से MBBS सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है और दूसरा आरोपी दीपेंद्र शर्मा भी भरतपुर सेकेंड ईयर का स्टूडेंट बताया जा रहा है। बता दें, नीट पेपर लीक के दौरान कुमार मंगलम और दीपेंद्र दोनों हजारीबाग में मौजूद थे।
अभी इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। आज अगर फैसला आता है तो ये साफ हो जाएगा कि नीट यूजी का पेपर पूरे देश में रद्द होगा या सीकर में या फिर धांधली वाले सेंटर्स के।
नीट यूजी परीक्षा 2024 की खास बातें जानिए
नीट-यूजी परीक्षा इस साल पांच मई को देश-विदेश के 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिनमें 14 विदेशी शहर भी थे। इसमें 23 लाख 33 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। नीट पेपर धांधली का खुलासा सबसे पहले पटना पुलिस ने 5 मई को परीक्षा के दिन ही किया था। पटना के शास्त्री नगर थाने में इस संबंध में एक FIR दर्ज की गई थी। बाद में इस मामले को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई को हस्तांतरित कर दिया गया।