Ad image
सीकर का मौसम

Rajasthan में फर्जी डिग्रियों का भंडाफोड़: B.Com, B.Se, MBA… 20-20 हजार में बांट रहे थे फर्जी डिग्रियां, अब 16 यूनिवर्सिटी पर गिरेगी गाज

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Rajasthan Fake Degree News: राजस्थान में फर्जी डिग्रियों के बड़े खेल का भंडाफोड़ हुआ है। जयपुर पुलिस ने फर्जी कॉलेज डिग्री बेचने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। यह गिरोह ई-मित्र केंद्रों और निजी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर काम कर रहा था और भारी रकम लेकर नकली डिग्री बेच रहा था।

FM Sikar
Written by: FM Sikar

Rajasthan Fake Degree News: राजस्थान में फर्जी डिग्रियों के बड़े खेल का भंडाफोड़ हुआ है। जयपुर पुलिस ने फर्जी कॉलेज डिग्री बेचने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। यह गिरोह ई-मित्र केंद्रों और निजी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर काम कर रहा था और भारी रकम लेकर नकली डिग्री बेच रहा था।

छापेमारी से घोटाले का खुलासा

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने जयपुर के प्रताप नगर में एक ई-मित्र केंद्र पर छापा मारा। यहां उन्होंने संचालित मशीनरी पाई जो फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बनाती थी। 20,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक, लोग बिना पढ़ाई किए डिग्री खरीद सकते थे। पुलिस ने जगतपुरा क्षेत्र में यूनिट एजुकेशन कंसल्टेंसी और एसएसआईटी सेंटर के बैनर तले चल रहे इस ऑपरेशन का भी भंडाफोड़ किया। इन केंद्रों पर फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के बड़े पैमाने पर बिक्री की जा रही थी।

Rajasthan News: सीकर-कोटा के बाद अब यह जिला बनेगा तीसरा एजुकेशन हब, किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान

यह भी जरूर पढ़ें...

जांच से चौंकाने वाले खुलासे

इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया गया। जांच में पाया गया कि गिरोह ने 16 विभिन्न भारतीय राज्यों के विश्वविद्यालयों से फर्जी डिग्री हासिल की थी। एसआईटी को निजी विश्वविद्यालयों से कड़ा विरोध का सामना करना पड़ा और उन्हें तलाशी वारंट हासिल करने पड़े। जांच में यह भी पता चला कि गिरोह के सदस्य और कुछ निजी विश्वविद्यालयों के बीच गहरी सांठगांठ थी। ये विश्वविद्यालय ऑनलाइन भुगतान के बदले फर्जी डिग्री जारी कर रहे थे और ई-मित्र केंद्रों को कमीशन दे रहे थे।

700 फर्जी डिग्री व डिप्लोमा बेचे

जांच में यह भी पता चला कि गिरोह ने पिछले दो सालों में लगभग 700 फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बेचे हैं और लगभग 10 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह धोखाधड़ी बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और राजस्थान जैसे राज्यों में फैली हुई थी। पुलिस ने जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी और प्रताप यूनिवर्सिटी जैसे विश्वविद्यालयों के कंप्यूटर, पेन ड्राइव और दस्तावेज बरामद किए।

जब्त किए गए फर्जी दस्तावेज

पुलिस ने 96 पीजीडीसीए मार्कशीट, डिप्लोमा और कई अन्य मार्कशीट के साथ-साथ बिहार ओपन स्कूलिंग एजुकेशन बोर्ड और स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी के फर्जी दस्तावेज भी जब्त किए। बरामद सामान में लीज एग्रीमेंट, हलफनामे, डेबिट कार्ड और चेक बुक भी शामिल हैं।

इन यूनिवर्सिटी के नाम आए सामने

पुलिस ने तलाशी के दौरान नकली शैक्षणिक दस्तावेजों का एक बड़ा भंडार बरामद किया। इसमें जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी की 96 पीजीडीसीए मार्कशीट, विभिन्न विषयों में डिप्लोमा और कई विश्वविद्यालयों की मार्कशीट शामिल थी। अधिकारियों को बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों से जुड़े नकली दस्तावेज भी मिले।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in