Ration Card eKYC: राशन कार्ड ई केवायसी कराने की अंतिम तारीख (Ration Card eKYC Last Date) नजदीक है। मगर राजस्थान के दो जिलों में अभीतक सिर्फ 38 प्रतिशत लोगों ने ई केवायसी करवाए हैं। ऐसे में 70 प्रतिशत लोगों को आगे चलकर राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है। नगौर और डीडवाना-कुचामन में राशन कार्ड ई केवायसी का आंकड़ा बेहद चिंताजनक है। इससे राशन कार्ड यूजर्स को दिक्कत हो सकती है।
प्राप्त खबर के मुताबिक, नगौर और डीडवाना-कुचामन में राशन कार्ड ई केवायसी की संख्या बहुत कम है। 22 मई को ही जिला के सभी रसद अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि राशन कार्ड ई केवायसी करने को लेकर। उसके बाद से इस प्रक्रिया को शुरू किया गया। जान लें जितने सदस्यों को गेहूं मिल रहा है उन्हें ई केवायसी कराना होगा तभी वो आगे इसका लाभ ले पाएंगे। ई केवायसी नहीं करवाने वालों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
गौरतलब है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देशभर में राशन कार्ड ई केवायसी प्रक्रिया शुरू की गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कितने लाभार्थियों को ये सुविधा मिल रही है। उसके बाद अतिरिक्त खाद्य आयुक्त ने राशन कार्ड ई केवायसी करने का आदेश जारी किया था।
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए किया जा रहा आधार-राशन कार्ड लिंक
राशन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। केंद्र सरकार ने फरवरी 2017 में पीडीएस के तहत लाभ लेने के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य किया गया था। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसलिए ऐसा किया जा रहा है।
ये पढ़ें- Driving License के लिए RTO का झंझट खत्म, 1 जून से आसानी से बना पाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस
राशन कार्ड ई केवायसी की अंतिम तारीख
बता दें, राशन कार्ड ई केवायसी आप 30 जून तक करा सकते हैं। इसके लिए आप राशन वितरण केंद्र पर जाएं और अपना राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर जाएं। वहां केंद्र पर अंगूठा का बायोमिट्रीक निशान लेकर ई केवायसी कर दिया जाएगा।