RSMSSB New Dress Code: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए ड्रेस कोड में अहम बदलाव किए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज के निर्देशानुसार अब परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कुर्ता-पजामा पहनकर आना होगा। इसके साथ ही मेटल चेन, मेटल जिप वाली जींस, पैंट या जैकेट पहनने पर सख्त रोक लगाई गई है।
बोर्ड ने यह फैसला हाल ही में आयोजित जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए लिया है। उस परीक्षा में डमी कैंडिडेट को रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डीटेल्ड फ्रिस्किंग, बायोमेट्रिक और सीसीटीवी लाइव कवरेज जैसे उपाय अपनाए गए थे। जांच के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा पहने गए मेटल चेन और जिप वाले कपड़ों के कारण मेटल डिटेक्टर बीप करने लगे, जिससे गहनता से जांच करनी पड़ी। इससे परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त समय और संसाधन खर्च हुआ।
नए ड्रेस कोड के अनुसार:
- पुरुष अभ्यर्थी:
- कुर्ता-पजामा पहनकर आएंगे।
- मेटल चेन वाले जूते और अन्य मेटल सामग्री पहनने की अनुमति नहीं होगी।
- महिला अभ्यर्थी:
- सलवार सूट, साड़ी या चुन्नी पहनेंगी।
- बड़े बटन, मेटल बटन, ब्रोच, या किसी भी प्रकार की सजावट वाली वस्तु प्रतिबंधित होगी।
- सभी परीक्षार्थियों के लिए:
- मेटल चेन, घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हेयर पिन, मफलर जैसे सामान परीक्षा केंद्र में ले जाने पर पाबंदी होगी।
- केवल हवाई चप्पल या सैंडल पहनने की अनुमति होगी।
अभ्यर्थियों ने नाराजगी जाहिर की
इस फैसले पर छात्र संगठनों और अभ्यर्थियों ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि ड्रेस कोड में बदलाव से अभ्यर्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। उन्होंने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
बोर्ड का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है। हालांकि, छात्रों की प्रतिक्रिया को देखते हुए इस आदेश पर पुनर्विचार की संभावना भी बनी हुई है।