Paytm UPI ID Change: पेटीएम को लेकर बड़े बदलाव हो रहे हैं। जबसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा Paytm पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई की, उसके बाद से पेटीएम में बदलाव जारी हैं। अब Paytm UPI ID Change करने का ऑप्शन दे रहा है। जानिए कैसे पेटीएम का यूपीआई चेंज करते हैं? ऐसा इसलिए हो रहा है कि ताकि पेटीएम यूजर्स बिना किसी परेशानी के अपना यूपीआई पेमेंट कर पाएं। उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो। इसलिए आप भी फटाफट अपना पेटीएम यूपीआई आईडी बदल लें।
जानकारी के मुताबिक, Paytm को थर्ड पार्टी एग्रीगेटर के तौर पर काम करने का लाइसेंस ऑफर किया गया है। देश में यह सर्विस Google Pay और WhatsApp Pay द्वारा दी जाती है। इस बदलाव के कारण, उपयोगकर्ताओं की मौजूदा @paytm UPI ID उपलब्ध नहीं होगी। इसलिए, माइग्रेशन के बाद, उन्हें नई ID पर स्विच करना होगा।
पेटीएम पर UPI ID कैसे बदलें (Paytm UPI ID Change Process)
SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक और अन्य बैंकों के माध्यम से संचालन की मंजूरी मिलने के बाद, उपयोगकर्ताओं को अपनी UPI ID बदलने का विकल्प दिया गया है। आइए जानते हैं कि आप पेटीएम पर UPI ID कैसे बदल सकते हैं-
- अपने फोन पर पेटीएम ऐप खोलें।
- पेटीएम पर अपने प्रोफाइल अकाउंट पर टैप करें।
- नीचे स्क्रॉल करें और UPI और भुगतान सेटिंग पर क्लिक करें।
- आपको स्क्रीन के शीर्ष पर अपने खाते के लिए UPI ID दिखाई देगी।
- अपने खाते के लिए उपलब्ध विभिन्न UPI ID देखने के लिए Edit बटन पर क्लिक करें।
- आपको सबसे ऊपर प्राथमिक UPI ID दिखाई देगी। यह ID उन लोगों को दिखाई देती है जिन्हें आप भुगतान करते हैं।
- उसके नीचे आपको अन्य UPI ID दिखाई देंगी।
- विभिन्न बैंकों से उपलब्ध UPI ID का उपयोग करने के लिए एक्टिवेट पर क्लिक करें।
- UPI ID आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से SMS सत्यापन का उपयोग करके प्रमाणित की जाएगी।
- अब आप पेटीएम पर भुगतान करने के लिए नई UPI ID का उपयोग कर सकते हैं।
Edited By- Ravi Kumar Gupta