Whatsapp Fraud Complaint: अब हर कोई व्हाट्सएप यूज करता है। मैसेज के लिए व्हाट्सएप का प्रचलन भारत में खूब होता है। मगर व्हाट्सएप पर ठगी वाले कॉल भी खूब आते हैं। ऐसे में आपको व्हाट्सएप फ्रॉड कॉल की शिकायत करने की सुविधा दी जा रही है।
अगर आपके पास व्हाट्सएप के जरिए ठगी के कॉल आते हैं या किसी तरह के साइबर क्राइम में आप व्हाट्सएप के जरिए फंस गए हैं तो आपको शिकायत करनी चाहिए। इसके लिए भारत सरकार ने नई सुविधा शुरू की है। इससे आप व्हाट्सएप फ्रॉड कॉल की शिकायत आसानी से घर बैठे कर सकते हैं।
साइबर पुलिस महानिदेशक ने क्या कहा
पुलिस महानिदेशक (साइबर अपराध एवं एससीआरबी) हेमंत प्रियदर्शी ने मीडिया को बताया कि साइबर ठगी के मामलों में आम नागरिकों की सुविधा एवं जागरूकता के लिए भारत सरकार ने कई पहल की है। भारत सरकार के दूर संचार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट संचारसाथी www.sancharsaathi.gov.in पर लोगों की सहायता के लिए कई फीचर्स उपलब्ध हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
शहर में देर रात सघन नाकाबंदी में 41 वाहन ज़ब्त, फर्जी पुलिस आईडी और 35 लाख नगद के साथ आरोपी गिरफ्तार
‘चक्षु’ के लिंक पर दर्ज कराएं व्हाट्सएप शिकायत
साइबर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि ‘व्हाट्सएप मैसेज’ अथवा ‘व्हाट्सएप कॉल’ के माध्यम से ‘संदिग्ध फ्रॉड’ के प्रकरणों की शिकायत/जानकारी ‘संचार साथी’ पोर्टल पर ‘सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज’ के तहत उपलब्ध ‘चक्षु’ के लिंक पर जाकर रजिस्टर करा सकते हैं। इस पोर्टल पर जानकारी हिन्दी में भी उपलब्ध है।
बता दें, ‘चक्षु पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दूरसंचार विभाग द्वारा आवश्यक जांच-पड़ताल होती है। फिर संदिग्ध नम्बर को बंद करने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।