Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में बारिश का दौर अभी आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के चार संभागों में फिर हल्की बारिश होगी, जिसका असर 16 जिलों में देखने को मिलेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी हरियाणा और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है। 19 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इससे प्रदेश में फिर दो दिनों तक बारिश होने के आसार हैं।
राजस्थान में यहां होगी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में बरसात का दौर बुधवार से शुरू होगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश पहले दिन बीकानेर संभाग तक सीमित रहेगी। इसके बाद गुरुवार को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी बारिश होगी। जिलों के हिसाब से देखें तो बुधवार को बीकानेर संभाग के श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में कहीं— कहीं बारिश होने के आसार हैं। जबकि अगले दिन गुरुवार को श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के अलावा राजस्थान के बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, नागौर, अलवर, जयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, दौसा व भरतपुर जिलों में बरसात का असर देखने को मिलेगा।
बीकानेर में 13 एमएम बारिश
इससे पहले राजस्थान के कुछ इलाकों में सोमवार को भी बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 13 एमएम बरसात बीकानेर में हुई। झुंझुनूं के पिलानी में 0.1 एमएम बरसात दर्ज हुई।
फतेहपुर ठंडा, चित्तोड़ गर्म
इन दिनों हुई बरसात से शेखावाटी अंचल एक बार फिर ठंडा हो गया है। मौसम केंद्र के अनुसार सीकर का फतेहपुर क्षेत्र सोमवार को सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज हुआ। इससे उलट चित्तोड़गढ़ व डूंगरपुर जिले राजस्थान में सबसे गर्म रहे। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert