Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम कहीं गर्म और कहीं हल्की फुल्की बारिश वाला दिखा। मगर मौसम विभाग की ओर से मानसून एक्टिव होने की बात कही गई है। साथ ही कई जिलों में झमाझम बारिश को लेकर अपडेट दिया गया है।
मौसम केंद्र के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इस कारण बारिश की प्रबल संभावना दिख रही है। राज्य के कई जिलों में इस कारण बारिश हो सकती है। साथ ही बारिश के साथ तेज हवा और मेघगर्जन भी हो सकता है।
उमस ने लोग बेहाल
राजस्थान में बारिश होने के बावजूद भी अजमेर संभाग के ज्यादातर जिलों के अलावा जयपुर संभाग और सीकर, झुंझुनू, चूरू समेत पश्चिमी राजस्थान में उमस के कारण काफी दिक्कत हो रही है। उमस के कारण कूलर और पंखे भी फेल हो गए हैं। उम्मीद है कि दो दिनों में यहां राहत मिले।
झालावाड़ और बाड़मेर में जमकर बारिश
इसके प्रभाव से 20-21 जुलाई को राज्य में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश झालावाड़ के पिड़ावा में 75 मिमी (3 इंच), बाड़मेर में 68 मिमी (ढाई इंच) दर्ज की गई है। इन दोनों जगहों पर और भी बारिश होने की संभावना दिख रही है।
इन जिलों को लेकर अलर्ट
जानकारी के मुताबिक, राज्य के धौलपुर, बूंदी, बारां, पाली, जोधपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर, नागौर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं पर कहीं तेज सतही हवा, मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। ये भी जान लें कि बारिश को लेकर 30 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
अबतक राज्य में कितनी बारिश हुई
राजस्थान में अब तक सामान्य से 2 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। ये वाकई राज्य के लिए खुशखबरी का विषय है। बता दें, प्रदेश में 18 जुलाई तक मानसून सीजन में औसत बरसात 137.7MM बारिश होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 140.2 MM बारिश हो चुकी है। इस हिसाब से इस बार बारिश अधिक संभावना दिख रही है।