Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Shattila Ekadashi 2025 Date: षटतिला एकादशी पर विष्णु जी की इस विधि से करें पूजा, जानें डेट, पूजन विधि व कथा

°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Shattila Ekadashi 2025 Date: माघ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली षटतिला एकादशी 2025 हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है। आइए जानते हैं इस पावन व्रत की कथा, महत्व, विधि और तिथि विस्तार से।

Bharti Sharma
Written by: Bharti Sharma - Sub Editor
4 Min Read

Shattila Ekadashi 2025 Date: माघ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली षटतिला एकादशी हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है। यह पापों को नष्ट करने और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। आइए जानते हैं इस पावन व्रत की कथा, महत्व, विधि और तिथि विस्तार से।

Advertisements

षटतिला एकादशी का महत्व

षटतिला एकादशी पर भगवान विष्णु की आराधना करने और व्रत रखने से भक्त को अद्भुत पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन तिल के उपयोग और दान का विशेष महत्व है, जो व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार के दोष और पापों को समाप्त करता है।

तिल के 6 प्रकार के उपयोग

इस दिन तिल का 6 प्रकार से प्रयोग करना अत्यंत शुभ माना गया है:
1. तिल मिश्रित जल से स्नान
2. तिल का उबटन
3. तिल का तिलक
4. तिल मिश्रित जल का सेवन
5. तिल से निर्मित भोजन
6. तिल से हवन

Advertisements

यह भी जरूर पढ़ें...

इसके अतिरिक्त, भगवान विष्णु को तिल और उड़द से बना भोग अर्पित करना भी लाभकारी है।

षटतिला एकादशी व्रत कथा

प्राचीन काल में एक ब्राह्मणी, जो भगवान विष्णु की परम भक्त थी, अन्न दान नहीं करती थी। जब वह मृत्यु के बाद वैकुंठ पहुंची, तो उसे खाली कुटिया मिली। ब्राह्मणी के प्रश्न पर भगवान विष्णु ने बताया कि दान न करने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने ब्राह्मणी को षटतिला एकादशी का व्रत करने की सलाह दी। व्रत के प्रभाव से उसकी कुटिया धन-धान्य से भर गई। इस कथा से यह संदेश मिलता है कि दान और भक्ति का जीवन में कितना महत्व है।

Advertisements

षटतिला एकादशी व्रत विधि

व्रत की तैयारी
दशमी तिथि को: सात्विक भोजन करें।
सूर्यास्त के बाद भोजन ग्रहण न करें।

एकादशी तिथि पर व्रत का पालन

1. सुबह स्नान के पानी में तिल मिलाएं और स्नान करें।
2. स्वच्छ वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु का ध्यान करें।
3. व्रत का संकल्प लें।
4. भगवान गणेश का पूजन कर भगवान विष्णु को तिल से बने भोग अर्पित करें।
5. पूरे दिन तिल का प्रयोग करें और दान करें।

Advertisements

षटतिला एकादशी 2025: पारण का समय

द्वादशी के दिन पूजा-पाठ के बाद मुहूर्त अनुसार व्रत का पारण करें।
षटतिला एकादशी 2025 की तिथि और समय
25 जनवरी को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
एकादशी तिथि प्रारंभ: 24 जनवरी 2025, शाम 7:25 बजे।
एकादशी तिथि समाप्त: 25 जनवरी 2025, शाम 8:23 बजे।
व्रत तोड़ने का समय: 26 जनवरी 2025, सुबह 6:15 से 9:21 बजे तक।
द्वादशी समाप्ति: 26 जनवरी 2025, सुबह 8:55 बजे।

षटतिला एकादशी का फल

यह व्रत न केवल पापों का नाश करता है बल्कि व्यक्ति को सुख-शांति और समृद्धि प्रदान करता है। भगवान विष्णु की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। षटतिला एकादशी का व्रत विधिपूर्वक रखने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस पावन दिन पर भगवान विष्णु की आराधना करें और तिल का उपयोग एवं दान कर अपना जीवन धन्य बनाएं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Bharti Sharma
Sub Editor
Follow:
भारती शर्मा पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। अपने कार्य क्षेत्र रहते हुए उन्होंने धर्म-कर्म, पंचांग, ज्योतिष, राशिफल, वास्तु शास्त्र, हस्तरेखा व समुद्र शास्त्र जैसे विषयों पर लेखन किया हैं। इसके अलावा उनको लोकल और ग्राउंड रिपोर्टिंग का भी अनुभव हैं। फिलहाल भारती शर्मा 89.6 एफएम सीकर में आरजे की पद संभालते हुए सीकर अपडेट शो का संचालन करती हैं और बतौर ज्योतिष शास्त्र लेखन कर रही हैं।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link